हैदराबाद : चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी सुरेश रैना और हरभजन सिंह ने निजी कारणों का हवाला देकर आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस ले लिया है. 19 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले आईपीएल में उनकी कमी काफी खलेगी. अब तक फ्रेंचाइजी ने इन दोनों खिलाड़ियों का रिप्लेसमेंट भी नहीं ढूंढ़ा है. इससे पहले ही टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दीप दासगुप्ता ने कहा है कि रैना यूएई आकर वापस आकर येलो आर्मी के साथ जुड़ सकते हैं.
भारत के लिए आठ टेस्ट और पांच वनडे खेलने वाले दासगुप्ता का मानना है कि रैना आईपीएल 2020 के शुरुआती मैच छोड़ सकते हैं. उनका कहना है कि शायद इसलिए उनका रिप्लेसमेंट नहीं ढूंढ़ा जा रहा है.
दीप दासगुप्तान ने कहा, "मुझे महसूस होता है कि रैना आईपीएल 2020 खेलेंगे. हो सकता है कि वे लीग के शुरुआत के कुछ मैच छोड़ सकते हैं, क्वारंटीन रूल की वजह से मैच छोड़ सकते हैं. अगर सीएसके सुरेश का रिप्लेसमेंट न ढूंढ़े तो मैं चौकूंगा नहीं."
रैना ने कहा था, "मैं अभी भी क्वारंटीन में ट्रेनिंग कर रहा हूं. क्या पता आप मुझे सीएसके के कैंप में दोबारा देखें."
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी दीप दासगुप्ता ने एक बयान में उस खिलाड़ी के नाम का जिक्र किया जो टीम में हरभजन सिंह की जगह ले सकता है. दीप दासगुप्ता के अनुसार जलज सक्सेना, हरभजन के सबसे बेहतर विकल्प सिद्ध हो सकते हैं.
दीप दासगुप्ता ने कहा, ''जलज सक्सेना इस जगह के सबसे बेहतर हकदार है. वह काफी अच्छे ऑलराउंडर है. मुझे लगता है कि वो उनके बारे में जरूर सोचेंगे, वह भज्जी की जगह लेने के लिए सबसे बेहतर विकल्प होंगे.''