ETV Bharat / sports

BBL के प्रारूप में हुआ बदलाव, अब लीग स्टेज के बाद 5 टीमों में होगी लड़ाई - T20 League

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने बिग बैश लीग (बीबीएल) प्रारूप में सुधार किया है और अब ये आगामी सीजन से पांच टीमों की फाइनल्स सीरीज के रूप में खेली जाएगी.

बिग बैश लीग
author img

By

Published : Jul 25, 2019, 6:42 PM IST

Updated : Jul 25, 2019, 7:52 PM IST

मेलबर्न: नई पांच टीमों का फाइनल्स सीरीज प्रारूप में रेगुलर सीजन में पहले और दूसरे नंबर पर रहने वाली टीमों के पास दो मौका होगा. फाइनल्स 30 जनवरी 2020 से शुरू होगी और ये दो सप्ताह तक चलेगी और इसका फाइनल आठ फवरी को होगा.

नए प्रारूप के अनुसार, चौथे और पांचवें नंबर पर रहने वाली टीम 30 जनवरी को एलिमिनटेर खेलेगी जबकि पहले और दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम अगले दिन क्वालीफायर खेलेगी.

एक फरवरी को एलिमिनेटर के विजेता का मुकाबला तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम के साथ होगा. क्वालीफायर में हारने वाली टीम छह फरवरी को नॉकआउट के विजेता से भिड़ेगी.

बिग बैश लीग
बिग बैश लीग

फाइनल आठ फरवरी को क्वालीफायर के विजेता और चैंलेंजर के विजेता के बीच खेला जाएगा.

आपको बता दें बीबीएल के पिछले आठ में से छह सीजनों में अंकतालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल और फाइनल में प्रवेश करती थी.

बीबीएल 2019-20 सीजन का सीजन इस साल 17 दिसंबर से शुरू होगा. 42 दिनों तक चलने वाले इस सीजन में इस बार 54 की बजाय 56 मैच खेले जाएंगे.

पहले मैच में ब्रिस्बेन हीट का सामना सिडनी थंडर्स से होगा.

मेलबर्न: नई पांच टीमों का फाइनल्स सीरीज प्रारूप में रेगुलर सीजन में पहले और दूसरे नंबर पर रहने वाली टीमों के पास दो मौका होगा. फाइनल्स 30 जनवरी 2020 से शुरू होगी और ये दो सप्ताह तक चलेगी और इसका फाइनल आठ फवरी को होगा.

नए प्रारूप के अनुसार, चौथे और पांचवें नंबर पर रहने वाली टीम 30 जनवरी को एलिमिनटेर खेलेगी जबकि पहले और दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम अगले दिन क्वालीफायर खेलेगी.

एक फरवरी को एलिमिनेटर के विजेता का मुकाबला तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम के साथ होगा. क्वालीफायर में हारने वाली टीम छह फरवरी को नॉकआउट के विजेता से भिड़ेगी.

बिग बैश लीग
बिग बैश लीग

फाइनल आठ फरवरी को क्वालीफायर के विजेता और चैंलेंजर के विजेता के बीच खेला जाएगा.

आपको बता दें बीबीएल के पिछले आठ में से छह सीजनों में अंकतालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल और फाइनल में प्रवेश करती थी.

बीबीएल 2019-20 सीजन का सीजन इस साल 17 दिसंबर से शुरू होगा. 42 दिनों तक चलने वाले इस सीजन में इस बार 54 की बजाय 56 मैच खेले जाएंगे.

पहले मैच में ब्रिस्बेन हीट का सामना सिडनी थंडर्स से होगा.

Intro:Body:

BBL के प्रारूप में हुआ बदलाव, अब लीग स्टेज के बाद 5 टीमों ने होगी लड़ाई



 



क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने बिग बैश लीग (बीबीएल) प्रारूप में सुधार किया है और अब ये आगामी सीजन से पांच टीमों की फाइनल्स सीरीज के रूप में खेली जाएगी.



मेलबर्न: नई पांच टीमों का फाइनल्स सीरीज प्रारूप में रेगुलर सीजन में पहले और दूसरे नंबर पर रहने वाली टीमों के पास दो मौका होगा. फाइनल्स 30 जनवरी 2020 से शुरू होगी और ये दो सप्ताह तक चलेगी और इसका फाइनल आठ फवरी को होगा.



नए प्रारूप के अनुसार, चौथे और पांचवें नंबर पर रहने वाली टीम 30 जनवरी को एलिमिनटेर खेलेगी जबकि पहले और दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम अगले दिन क्वालीफायर खेलेगी.



एक फरवरी को एलिमिनेटर के विजेता का मुकाबला तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम के साथ होगा. क्वालीफायर में हारने वाली टीम छह फरवरी को नॉकआउट के विजेता से भिड़ेगी।



फाइनल आठ फरवरी को क्वालीफायर के विजेता और चैंलेंजर के विजेता के बीच खेला जाएगा.



आपको बता दें बीबीएल के पिछले आठ में से छह सीजनों में अंकतालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल और फाइनल में प्रवेश करती थी.



बीबीएल 2019-20 सीजन का सीजन इस साल 17 दिसंबर से शुरू होगा. 42 दिनों तक चलने वाले इस सीजन में इस बार 54 की बजाय 56 मैच खेले जाएंगे.



पहले मैच में ब्रिस्बेन हीट का सामना सिडनी थंडर्स से होगा.


Conclusion:
Last Updated : Jul 25, 2019, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.