ब्रिस्बेन : ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत के साथ शुक्रवार को शुरू हुए चौथे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. चार मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में 8 विकेट से जीत हासिल की थी. जवाब में भारत ने मेलबर्न टेस्ट में शानदार वापसी करते हुए 8 विकेट की शानदार जीत हासिल कर 1-1 की बराबरी कर ली थी.
लगा था कि सिडनी टेस्ट जीतकर कोई टीम लीड ले लेगी. पांच दिनों तक चले इस मुकाबले में मेजबान टीम जीत की स्थिति में दिख रही थी लेकिन भारत ने कई खिलाड़ियों की चोट के बावजूद शानदार खेल दिखाते हुई मैच ड्रॉ करा लिया था.
-
Australia have won the toss and opted to bat first in the 4th and final Test of the Border-Gavaskar Trophy. We have four changes. #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/87TrZAkA1Z
— BCCI (@BCCI) January 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Australia have won the toss and opted to bat first in the 4th and final Test of the Border-Gavaskar Trophy. We have four changes. #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/87TrZAkA1Z
— BCCI (@BCCI) January 14, 2021Australia have won the toss and opted to bat first in the 4th and final Test of the Border-Gavaskar Trophy. We have four changes. #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/87TrZAkA1Z
— BCCI (@BCCI) January 14, 2021
ऑस्ट्रेलिया के चैम्पियन ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं. मेजबान टीम ने गुरुवार को ही अपना प्लेइंग-11 घोषित कर दिया था. विल पुकोवस्की चोटिल हैं. उनके स्थान पर मार्कस हैरिस को मौका दिया गया है.
भारत के लिए टी. नटराजन और वॉशिंगटन सुंदर डेब्यू कर रहे हैं. सिडनी टेस्ट में चोटिल हुए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, हरफनमौला रवींद्र जडेजा और बल्लेबाज हनुमा विहारी नहीं खेल रहे हैं.
टीमें :
ऑस्ट्रेलियाई टीम : टिम पेन (कप्तान-विकेटकीपर), डेविड वार्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशैन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लॉयन, जोश हेजलवुड.
भारतीय टीम : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नवदीप सैनी, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर, टी.नटराजन.