अबु धाबी : वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा ने किंग्स इलेवन पंजाब की कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टीम सेलेक्शन से काफी निराश दिखे. लारा ने कहा कि पंजाब को अपनी टीम में क्रिस गेल को लेना चाहिए था. उन्होंने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल को बाहर कर इंग्लैंड के ऑल राउंडर क्रिस जॉर्डन को चुना था.
लारा ने कहा, "मैं बहुत निराश हूं (गेल के न होने से). क्रिस गेल फीयर फैक्टर हैं... हमने देखा है कि जॉर्डन ने ज्यादा आईपीएल के मैच नहीं खेले, मैं ये नहीं कह रहा कि वो खराब खिलाड़ी है लेकिन मुझे लगता है कि गेल को उन्हें लेना चाहिए था."
उन्होंने बोला कि मैक्सवेल को टीम में रखा, सही किया लेकिन कॉट्रेल की जगह पर गेल को लेना चाहिए था और अपने भारतीय गेंदबाजों पर भरोसा जताना चाहिए था.
लारा ने आगे कहा, "सोचो केएल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल और ग्लेन मैक्सवेल बैटिंग लाइनअप हों, ये कुछ ही चेज कर सकते हैं. तो हां, कॉट्रेल को बाहर कर के मैं क्रिस गेल को लाता और भारतीय गेंदबाजों पर भरोसा जताता."
यह भी पढ़ें- पति विराट को चीयर करने स्टेडियम पहुंची थीं अनुष्का, क्यूट Pics हुईं वायरल!
गेल के नाम टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड है, उन्होंने आईपीएल 2020 का अपना पहला मैच अब तक नहीं खेला है.
किंग्स इलेवन पंजाब को आखिरकार कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में एक बार फिर से हार झेलनी पड़ी. कोलकाता द्वारा दिए गए 165 रनों के लक्ष्य को एक समय 114 रन पर एक विकेट गंवा कर खेल रही पंजाब पा नहीं सकी. 7 मैचों में छठी हार के बाद पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि उनके पास इस हार का कोई जवाब नहीं है.