मेलबर्न: एडीलेड ओवल का आनसाइट होटल इस साल के आखिर में भारतीय टीम के टेस्ट दौरे से पहले ऑस्ट्रेलियाई पुरूष क्रिकेट टीम के लिए जैविक सुरक्षित बबल के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को घोषणा की कि इंग्लैंड दौरे से लौटकर टीम एडीलेट में पृथकवास पूरा करेगी और घरेलू सत्र की तैयारियां शुरू करेगी.
जो खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा नहीं हैं, वे एडीलेड ओवल में ही रहेंगे और न्यू ओवल होटल में अभ्यास करेंगे जो एडीलेड ओवल पर स्थित है.
नाथन लियोन ने कहा, "मुझे भारतीय टीम का बेताबी से इंतजार है. ये सीरीज एशेज जितनी ही बड़ी है. भारत के पास बेहतरीन खिलाड़ी है और ये बड़ी चुनौती होगी."
रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम और आईपीएल खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के पृथकवास के बंदोबस्त को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया राज्य सरकारों से बातचीत कर रहा है.