माउंट माउंगानुई: ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की तेज गेंदबाज डार्सी ब्राउन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बे ओवल मैदान पर खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले से वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया.
मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने ट्वीट कर कहा, ब्राउन के लिए शानदार पल है, उन्हें ऑस्ट्रेलिया की लेजेंड शेली नित्चके ने वनडे कैप नंबर 144 प्रदान की.
![Australian Darcie Brown gets ODI cap for New Zealand tie](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11354019_jgf.jpg)
मुंबई के खिलाफ मिली जीत के बाद हर्षल पटेल के मुरीद हुए कोहली, कहा- 'मिल गया डेथ ओवर स्पेशलिस्ट'
ब्राउन ने 17 वर्ष की उम्र में महिला बिग बैश लीग में डेब्यू किया था.
न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.