कराची : भारत के यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह को बेबी बॉलर कह कर सुर्खियां बटोरने वाले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक एक बार फिर अपने बयान के कारण सुर्खियों में हैं. अब रज्जाक ने कहा है कि जसप्रीत बुमराह महान गेंदबाज बनने की राह पर हैं. साथ ही रज्जाक ने भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पर भी बड़ी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि ज्यादा पैसा आने की वजह से वो अब सहज हो गए हैं.
अब्दुल रज्जाक ने कहा, “मुझे जसप्रीत बुमराह से कोई निजी समस्या नहीं है. मैं बस उनकी तुलना मैक्ग्रा, वसीम अकरम, कर्टली एंब्रोस और शोएब अख्तर जैसे गेंदबाजों से कर रहा था. मैंने ये कहा था कि इन गेंदबाजों को खेलना ज्यादा मुश्किल था, मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया.” रज्जाक ने आगे कहा, “जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड क्लास गेंदबाज बनने की ओर बढ़ रहे हैं. लेकिन हमारे समय में ज्यादा खतरनाक गेंदबाज थे, इस बात से कोई असहमत नहीं होगा.”
रज्जाक ने कहा, “आप मौजूदा तेज गेंदबाजों के खिलाफ उतने दबाव में नहीं रहते हैं. कुल मिलाकर ये क्रिकेट का खराब समय है. अब वैसे वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी नहीं आ रहे हैं जैसे 10 से 15 साल पहले आते थे. भारत के पास सचिन, जहीर, सहवाग, गांगुली जैसे खिलाड़ी थे. मुझे लगता है कि ज्यादा टी20 क्रिकेट की वजह से क्रिकेट का स्तर गिर गया है.”
अब्दुल ने हार्दिक और कपिल देव की तुलना पर कहा कि पंड्या और कपिल देव की तुलना नहीं हो सकती. उन्होंने कहा, “हार्दिक अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन वो और अच्छे बन सकते हैं. ये सब मेहनत से होता है. अगर आप खेल पर ज्यादा ध्यान नहीं दोगे तो वो आपसे दूर चला जाएगा. पंड्या को शारीरिक और मानसिक तौर पर तैयारी करनी होगी. वो काफी चोटिल रहते हैं. जब आपके पास पैसा आ जाता है तो आप सहज हो जाते हैं. हर खिलाड़ी के लिए ये समान है. मोहम्मद आमिर ने भी कड़ी मेहनत करनी छोड़ दी और उनका प्रदर्शन गिर गया.”उन्होंने आगे कहा, “कपिल देव और इमरान खान बेस्ट ऑलराउंडर थे हार्दिक उनके आसपास भी नहीं है. मैं भी एक ऑलराउंडर था लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मैं खुद की तुलना इमरान खान से करने लगूं.”