पेरिस : रविवार को भारतीय बैडमिंटन जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी और विश्व की नंबर-1 और इंडोनेशिया की बैडमिंटन जोड़ी केविन सुकामुल्जो और मार्कस फेर्नाल्डी के बीच फ्रेंच ओपन का फाइनल मैच खेला गया. इस मैच में भारतीय जोड़ी को 18-21, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें- ईडन गार्डन्स में पहला दिन-रात टेस्ट मैच कराना चाहती है बीसीसीआई
शेट्टी और रंकीरेड्डी ने 11 बार फाइनल में पहुंचकर तीसरी हार झेली है. इतना ही नहीं शेट्टी और रंकीरेड्डी की जोड़ी ने आज तक केविन सुकामुल्जो और मार्कस फेर्नाल्डी की जोड़ी का सामना सात बार किया जिसमें वे एक बार भी जीत नहीं सके. 35 मिनट तक चले इस मैच में भारतीय जोड़ी ने टाइटल गंवा दिया.