कोपेनहागेन : भारत के किदाम्बी श्रीकांत शुक्रवार को डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गए. श्रीकांत को पुरुष एकल के क्वॉर्टर फाइनल में हार मिली. उनकी हार के साथ इस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई.
-
An explosive men’s singles matchup between Chou Tien Chen and Kidambi Srikanth 🏸@HSBC_Sport @BadDK#HSBCbadminton #BWFWorldTour #DenmarkOpen2020 pic.twitter.com/zcXICZ2aAT
— BWF (@bwfmedia) October 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">An explosive men’s singles matchup between Chou Tien Chen and Kidambi Srikanth 🏸@HSBC_Sport @BadDK#HSBCbadminton #BWFWorldTour #DenmarkOpen2020 pic.twitter.com/zcXICZ2aAT
— BWF (@bwfmedia) October 16, 2020An explosive men’s singles matchup between Chou Tien Chen and Kidambi Srikanth 🏸@HSBC_Sport @BadDK#HSBCbadminton #BWFWorldTour #DenmarkOpen2020 pic.twitter.com/zcXICZ2aAT
— BWF (@bwfmedia) October 16, 2020
श्रीकांत 62 मिनट तक चले मैच में चीनी ताइपे के चोउ तेन चेन के हाथों 22-20, 13-21, 16-21 से हार गए.
अब चोउ का सामना सेमीफाइनल में डेनमार्क के जान ओ जोर्गेनसेन या आंद्रेस एंटोनसेन से होगा. ये दोनों शुक्रवार को ही क्वार्टर फाइनल में भिड़ेंगे.
श्रीकांत ने गुरुवार को जेसन एंथोनी हो शुई को सीधे गेम मे हराकर डेनमार्क ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई थी.
पांचवें वरीय भारतीय खिलाड़ी ने पुरुष एकल के दूसरे दौर के मुकाबले में कनाडा के अपने प्रतिद्वंद्वी को सिर्फ 33 मिनट में 21-15, 21-14 से हराया था. ये सुपर 750 टूर्नामेंट इस साल बैडमिंटन विश्व महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) के कैलेंडर में होने वाला एकमात्र टूर्नामेंट है.
बीडब्ल्यूएफ को कोरोना वायरस महामारी के कारण कई टूर्नामेंट रद्द करने पड़े और एशियाई चरण तथा विश्व टूर फाइनल को अगले साल जनवरी तक स्थगित करना पड़ा.