ETV Bharat / sitara

जमैका की टॉनी-एन सिंह बनीं मिस वर्ल्ड 2019, भारत की सुमन राव रहीं सेकेंड रनर अप - मिस वर्ल्ड 2019

भारत की सुमन राव मिस वर्ल्ड 2019 में दूसरी रनर अप रहीं. जबकि इस सौंदर्य प्रतियोगिता का ताज सजा जमैका की टोनी-एन सिंह के माथे पर.

Suman Rao Miss World 2nd runner up
Suman Rao Miss World 2nd runner up
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 8:58 AM IST

लंदन: सौंदर्य प्रतियोगिता मिस वर्ल्ड 2019, का समापन मिस जमैका टोनी-एन सिंह के माथे पर ताज सजने के साथ हुआ. इस प्रतियोगिता के लिए लंदन में एक शानदार समारोह का आयोजन किया गया था. वहीं भारत की सुमन राव प्रतियोगिता में दूसरी रनर अप रहीं.

23 वर्षीय सिंह ने फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी से साईक्लोजी एंड वीमेंस स्टडी में स्नातक की पढ़ाई की है. उन्होंने शनिवार को मिस वर्ल्ड 2019 का खिताब अपने नाम किया. वहीं चार्टेड अकाउंटेंसी की पढ़ाई कर रही राजस्थान की 20 वर्षीय सुमन राव ने जून में मिस इंडिया 2019 का खिताब अपने नाम किया था.

टॉनी-एन सिंह के पिता इंडो-कैरिबियाई हैं, जिनका नाम ब्रैजशॉ सिंह है, वहीं उनकी मां अफ्रिकी-कैरिबियाई हैं, जिनका नाम जहरीन बैले है. टॉनी को बीते वर्ष मिस वर्ल्ड बनीं मैक्सिको की वेनेसा पोंस ने ताज पहनाया, वहीं कार्यक्रम को दुनियाभर में प्रसारित किया गया.

मिस वर्ल्ड का ताज पाने वाली वह (टॉनी-एन सिंह) जमैका की चौथी प्रतियोगी हैं.

खिताब जीतने के बाद, उन्होंने सोशल मीडिया पर सभी को धन्यवाद दिया.

उन्होंने ट्वीट किया, "सेंट थॉमस, जमैका और दुनिया भर की सभी लड़कियों के लिए, प्लीज अपने आप पर विश्वास करें. प्लीज जान लें कि आप योग्य हैं और अपने सपनों को साकार करने में सक्षम हैं. यह ताज मेरा नहीं बल्कि आपका है. आपके पास एक उद्देश्य है. "

  • To that little girl in St. Thomas, Jamaica and all the girls around the world - please believe in yourself. Please know that you are worthy and capable of achieving your dreams. This crown is not mine but yours. You have a PURPOSE. pic.twitter.com/hV8L6x6Mhi

    — Toni-Ann Singh (@toniannsingh) December 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सुमन ने भी टॉनी को जीत पर शुभकामनाएं दीं.

इनपुट-आईएएनएस

लंदन: सौंदर्य प्रतियोगिता मिस वर्ल्ड 2019, का समापन मिस जमैका टोनी-एन सिंह के माथे पर ताज सजने के साथ हुआ. इस प्रतियोगिता के लिए लंदन में एक शानदार समारोह का आयोजन किया गया था. वहीं भारत की सुमन राव प्रतियोगिता में दूसरी रनर अप रहीं.

23 वर्षीय सिंह ने फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी से साईक्लोजी एंड वीमेंस स्टडी में स्नातक की पढ़ाई की है. उन्होंने शनिवार को मिस वर्ल्ड 2019 का खिताब अपने नाम किया. वहीं चार्टेड अकाउंटेंसी की पढ़ाई कर रही राजस्थान की 20 वर्षीय सुमन राव ने जून में मिस इंडिया 2019 का खिताब अपने नाम किया था.

टॉनी-एन सिंह के पिता इंडो-कैरिबियाई हैं, जिनका नाम ब्रैजशॉ सिंह है, वहीं उनकी मां अफ्रिकी-कैरिबियाई हैं, जिनका नाम जहरीन बैले है. टॉनी को बीते वर्ष मिस वर्ल्ड बनीं मैक्सिको की वेनेसा पोंस ने ताज पहनाया, वहीं कार्यक्रम को दुनियाभर में प्रसारित किया गया.

मिस वर्ल्ड का ताज पाने वाली वह (टॉनी-एन सिंह) जमैका की चौथी प्रतियोगी हैं.

खिताब जीतने के बाद, उन्होंने सोशल मीडिया पर सभी को धन्यवाद दिया.

उन्होंने ट्वीट किया, "सेंट थॉमस, जमैका और दुनिया भर की सभी लड़कियों के लिए, प्लीज अपने आप पर विश्वास करें. प्लीज जान लें कि आप योग्य हैं और अपने सपनों को साकार करने में सक्षम हैं. यह ताज मेरा नहीं बल्कि आपका है. आपके पास एक उद्देश्य है. "

  • To that little girl in St. Thomas, Jamaica and all the girls around the world - please believe in yourself. Please know that you are worthy and capable of achieving your dreams. This crown is not mine but yours. You have a PURPOSE. pic.twitter.com/hV8L6x6Mhi

    — Toni-Ann Singh (@toniannsingh) December 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सुमन ने भी टॉनी को जीत पर शुभकामनाएं दीं.

इनपुट-आईएएनएस
Intro:Body:

लंदन: सौंदर्य प्रतियोगिता मिस वर्ल्ड 2019, का समापन मिस जमैका टोनी-एन सिंह के माथे पर ताज सजने के साथ हुआ. इस प्रतियोगिता के लिए लंदन में एक शानदार समारोह का आयोजन किया गया था. वहीं भारत की सुमन राव प्रतियोगिता में दूसरी रनर अप रहीं.

23 वर्षीय सिंह ने फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी से साईक्लोजी एंड वीमेंस स्टडी में स्नातक की पढ़ाई की है. उन्होंने शनिवार को मिस वर्ल्ड 2019 का खिताब अपने नाम किया. वहीं चार्टेड अकाउंटेंसी की पढ़ाई कर रही राजस्थान की 20 वर्षीय सुमन राव ने जून में मिस इंडिया 2019 का खिताब अपने नाम किया था.

टॉनी-एन सिंह के पिता इंडो-कैरिबियाई हैं, जिनका नाम ब्रैजशॉ सिंह है, वहीं उनकी मां अफ्रिकी-कैरिबियाई हैं, जिनका नाम जहरीन बैले है. टॉनी को बीते वर्ष मिस वर्ल्ड बनीं मैक्सिको की वेनेसा पोंस ने ताज पहनाया, वहीं कार्यक्रम को दुनियाभर में प्रसारित किया गया.

मिस वर्ल्ड का ताज पाने वाली वह (टॉनी-एन सिंह) जमैका की चौथी प्रतियोगी हैं.

खिताब जीतने के बाद, उन्होंने सोशल मीडिया पर सभी को धन्यवाद दिया.

उन्होंने ट्वीट किया, "सेंट थॉमस, जमैका और दुनिया भर की सभी लड़कियों के लिए,  प्लीज अपने आप पर विश्वास करें. प्लीज जान लें कि आप योग्य हैं और अपने सपनों को साकार करने में सक्षम हैं. यह ताज मेरा नहीं बल्कि आपका है. आपके पास एक उद्देश्य है. "

इनपुट-आईएएनएस


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.