ETV Bharat / sitara

एअरपोर्ट पर CISF ने सुधा चंद्रन को रोका, एक्ट्रेस ने PM मोदी से की ये अपील

सुधा चंद्रन अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है. वीडियो में वह पीएम मोदी से एक खास अपील करती दिखाई दे रही है. दरअसल, वह काम के सिलसिले में जब फ्लाइट से ट्रैवल करके बाहर जाती हैं, तो उन्हें एअरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के लोग रोक लेते हैं,और उनके आर्टिफिशियल लिंब को उतारने और उसे चेक कराने के लिए कहते हैं.

एअरपोर्ट पर CISF ने सुधा चंद्रन टोका
एअरपोर्ट पर CISF ने सुधा चंद्रन टोका
author img

By

Published : Oct 22, 2021, 10:26 AM IST

हैदराबाद: सुधा चंद्रन आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. वे टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं और भरतनाट्यम डांसर भी. जब वे 16 साल की थी. इसी दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया था. एक पैर में फ्रैक्चर आया और काफी चोट भी लगी थी. जिसके बाद उन्हें आर्टिफिशियल लिंब का सहारा लेना पड़ता है.

सुधा चंद्रन अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है. वीडियो में वह पीएम मोदी से एक खास अपील करती दिखाई दे रही है. दरअसल, वह काम के सिलसिले में जब फ्लाइट से ट्रैवल करके बाहर जाती हैं, तो उन्हें एअरपोर्ट पर तैनात सीएसआईएफ के लोग रोक लेते हैं,और उनके आर्टिफिशियल लिंब को उतारने और उसे चेक कराने के लिए कहते हैं.

सुधा चंद्रन ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'गुड इवनिंग. मैं जो कहने जा रही हूं, यह बेहद ही पर्सनल नोट है. मैं अपनी यह बात अपने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से कहना चाहती हूं. मेरी यह अपील राज्य और केंद्र सरकार दोनों से है. मैं सुधा चंद्रन हूं, प्रोफेशनल डांसर और एक्ट्रेस हूं'

सुधा चंद्रन ने आगे कहा कि मैंने अपनी फील्ड में इतिहास रचा है, क्योंकि मैंने आर्टिफिशियल लिंब के सहारे डांस कर देश को गर्व महसूस कराया है, लेकिन जब भी मैं काम के सिलसिले से बाहर जाती हूं तो हर बार एयरपोर्ट पर मुझे रोका जाता है और हर बार मैं CISF ऑफिसर्स से रिक्वेस्ट करती हूं कि आप मेरा ईटीडी टेस्ट कर लीजिए आर्टिफिशियल लिंब के लिए तो वह मेरे से उसे उतारकर दिखाने के लिए कहते हैं. क्या यह सही है मोदी जी? क्या हम इसके बारे में बात कर रहे हैं? क्या इसी तरह एक महिला दूसरी महिला को इज्जत देती है? मोदी जी मेरी रिक्वेस्ट है कि जिस तरह आप एक सीनियर सिटिजन को कार्ड देकर उसे सम्मानित करते हैं, उसी तरह हम लोगों के लिए कुछ न कुछ इंतजाम किया जाए.'

बता दें कि मई 1981 में जब वह 16 साल की थी. इसी दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया था. एक पैर में फ्रैक्चर आया और काफी चोट भी लगी. डॉक्टर ने तब तो चोट पर पट्टी कर दी, लेकिन बाद में पैर में गैंगरिन बन गया और पैर काटना पड़ा था.

ये भी पढ़ें: क्रूज ड्रग्स केस : NCP नेता नवाब मलिक बोले- समीर वानखेड़े विदेश में सेलेब्रिटीज से वसूली करने गए थे!

वर्क फ्रंट की बात करें तो सुधा चंद्रन ने थानेदार, पति परमेश्वर, कुर्बान, निश्चय, शोला और शबनम, इंसाफ की देवी, अंजाम, मिलन, हम आपके दिल में रहते हैं, मालामाल विकली, सिफर जैसी फिल्मों में काम किया। उन्होंने टीवी शो हिना, शाका लाका बूम बूम, तुम बिन जाऊं कहां, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, जमीन से आसमान तक, किस देश में है मेरा दिल, शुभ कदम, माता की चौकी, एक थी नायिका, शास्त्री सिस्टर्स, नागिन, शनि में भी नजर आ चुकी है.

ये भी पढ़ें: 'अद्भुत' की शूटिंग के लिए मनाली की वादियों में पहुंचे नवाजुद्दीन सिद्दीकी

हैदराबाद: सुधा चंद्रन आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. वे टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं और भरतनाट्यम डांसर भी. जब वे 16 साल की थी. इसी दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया था. एक पैर में फ्रैक्चर आया और काफी चोट भी लगी थी. जिसके बाद उन्हें आर्टिफिशियल लिंब का सहारा लेना पड़ता है.

सुधा चंद्रन अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है. वीडियो में वह पीएम मोदी से एक खास अपील करती दिखाई दे रही है. दरअसल, वह काम के सिलसिले में जब फ्लाइट से ट्रैवल करके बाहर जाती हैं, तो उन्हें एअरपोर्ट पर तैनात सीएसआईएफ के लोग रोक लेते हैं,और उनके आर्टिफिशियल लिंब को उतारने और उसे चेक कराने के लिए कहते हैं.

सुधा चंद्रन ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'गुड इवनिंग. मैं जो कहने जा रही हूं, यह बेहद ही पर्सनल नोट है. मैं अपनी यह बात अपने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से कहना चाहती हूं. मेरी यह अपील राज्य और केंद्र सरकार दोनों से है. मैं सुधा चंद्रन हूं, प्रोफेशनल डांसर और एक्ट्रेस हूं'

सुधा चंद्रन ने आगे कहा कि मैंने अपनी फील्ड में इतिहास रचा है, क्योंकि मैंने आर्टिफिशियल लिंब के सहारे डांस कर देश को गर्व महसूस कराया है, लेकिन जब भी मैं काम के सिलसिले से बाहर जाती हूं तो हर बार एयरपोर्ट पर मुझे रोका जाता है और हर बार मैं CISF ऑफिसर्स से रिक्वेस्ट करती हूं कि आप मेरा ईटीडी टेस्ट कर लीजिए आर्टिफिशियल लिंब के लिए तो वह मेरे से उसे उतारकर दिखाने के लिए कहते हैं. क्या यह सही है मोदी जी? क्या हम इसके बारे में बात कर रहे हैं? क्या इसी तरह एक महिला दूसरी महिला को इज्जत देती है? मोदी जी मेरी रिक्वेस्ट है कि जिस तरह आप एक सीनियर सिटिजन को कार्ड देकर उसे सम्मानित करते हैं, उसी तरह हम लोगों के लिए कुछ न कुछ इंतजाम किया जाए.'

बता दें कि मई 1981 में जब वह 16 साल की थी. इसी दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया था. एक पैर में फ्रैक्चर आया और काफी चोट भी लगी. डॉक्टर ने तब तो चोट पर पट्टी कर दी, लेकिन बाद में पैर में गैंगरिन बन गया और पैर काटना पड़ा था.

ये भी पढ़ें: क्रूज ड्रग्स केस : NCP नेता नवाब मलिक बोले- समीर वानखेड़े विदेश में सेलेब्रिटीज से वसूली करने गए थे!

वर्क फ्रंट की बात करें तो सुधा चंद्रन ने थानेदार, पति परमेश्वर, कुर्बान, निश्चय, शोला और शबनम, इंसाफ की देवी, अंजाम, मिलन, हम आपके दिल में रहते हैं, मालामाल विकली, सिफर जैसी फिल्मों में काम किया। उन्होंने टीवी शो हिना, शाका लाका बूम बूम, तुम बिन जाऊं कहां, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, जमीन से आसमान तक, किस देश में है मेरा दिल, शुभ कदम, माता की चौकी, एक थी नायिका, शास्त्री सिस्टर्स, नागिन, शनि में भी नजर आ चुकी है.

ये भी पढ़ें: 'अद्भुत' की शूटिंग के लिए मनाली की वादियों में पहुंचे नवाजुद्दीन सिद्दीकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.