ETV Bharat / sitara

मैं अब 'गो गोवा गॉन' का हिस्सा नहीं हूं: सैफ अली खान - सैफ अली खान

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने कहा कि अब वह 'गो गोवा गॉन' श्रंखला की अगली किसी फिल्म से निर्माता के रूप में नहीं जुड़े हैं.जॉम्बी विषय पर 2013 में आई हास्य फिल्म में अभिनय करने वाले खान ने दिनेश विजान और सुनील लुल्ला की इरोज इंटरनेशनल के साथ इस फिल्म का निर्माण किया था.

सैफ अली खान
सैफ अली खान
author img

By

Published : Sep 12, 2021, 3:28 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने कहा कि अब वह 'गो गोवा गॉन' श्रंखला की अगली किसी फिल्म से निर्माता के रूप में नहीं जुड़े हैं.जॉम्बी विषय पर 2013 में आई हास्य फिल्म में अभिनय करने वाले खान ने दिनेश विजान और सुनील लुल्ला की इरोज इंटरनेशनल के साथ इस फिल्म का निर्माण किया था. फिल्म में खान ने रूस के जॉम्बी शिकारी बोरिस का किरदार निभाया था.

इस फिल्म के सीक्वल के बारे में पूछे जाने पर खान (51) ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, 'मुझे 'गो गोवा गॉन 2' के बारे में नहीं मालूम. मेरा अब इससे कोई वास्ता नहीं है. मैंने सभी अधिकार बेच दिए हैं.'

पिछले साल एक साक्षात्कार में विजान ने बताया था कि 'गो गोवा गॉन 2' की कहानी एलियंस (दूसरे ग्रह के प्राणियों) के इर्द गिर्द होगी. खान अब 2019 में आई तमिल ब्लॉकबास्टर फिल्म 'विक्रम वेधा' के रीमेक में दिखायी देंगे. जिसमें वह ऋतिक रोशन के साथ काम करेंगे.

ये भी पढ़ें : देवोलीना, रश्मि 'बिग बॉस ओटीटी' के घर में खास मेहमान के तौर पर एंट्री करेंगी

अभिनेता ने कहा, 'मैंने 'विक्रम वेधा' देखी है और मैं इस नई फिल्म के लिए ऋतिक के साथ शूटिंग करने को लेकर उत्साहित हूं.' इस फिल्म की शूटिंग नवंबर से शुरू होने की संभावना है.खान एक और फिल्म 'आदिपुरुष' पर भी काम कर रहे हैं जिसकी शूटिंग फरवरी में शुरू हुई थी.

(इनपुट- भाषा)

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने कहा कि अब वह 'गो गोवा गॉन' श्रंखला की अगली किसी फिल्म से निर्माता के रूप में नहीं जुड़े हैं.जॉम्बी विषय पर 2013 में आई हास्य फिल्म में अभिनय करने वाले खान ने दिनेश विजान और सुनील लुल्ला की इरोज इंटरनेशनल के साथ इस फिल्म का निर्माण किया था. फिल्म में खान ने रूस के जॉम्बी शिकारी बोरिस का किरदार निभाया था.

इस फिल्म के सीक्वल के बारे में पूछे जाने पर खान (51) ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, 'मुझे 'गो गोवा गॉन 2' के बारे में नहीं मालूम. मेरा अब इससे कोई वास्ता नहीं है. मैंने सभी अधिकार बेच दिए हैं.'

पिछले साल एक साक्षात्कार में विजान ने बताया था कि 'गो गोवा गॉन 2' की कहानी एलियंस (दूसरे ग्रह के प्राणियों) के इर्द गिर्द होगी. खान अब 2019 में आई तमिल ब्लॉकबास्टर फिल्म 'विक्रम वेधा' के रीमेक में दिखायी देंगे. जिसमें वह ऋतिक रोशन के साथ काम करेंगे.

ये भी पढ़ें : देवोलीना, रश्मि 'बिग बॉस ओटीटी' के घर में खास मेहमान के तौर पर एंट्री करेंगी

अभिनेता ने कहा, 'मैंने 'विक्रम वेधा' देखी है और मैं इस नई फिल्म के लिए ऋतिक के साथ शूटिंग करने को लेकर उत्साहित हूं.' इस फिल्म की शूटिंग नवंबर से शुरू होने की संभावना है.खान एक और फिल्म 'आदिपुरुष' पर भी काम कर रहे हैं जिसकी शूटिंग फरवरी में शुरू हुई थी.

(इनपुट- भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.