हैदराबाद: बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. हाल ही में उन्होंने अपने फैंस के साथ एक से बढ़कर एक कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. इसी बीच रिया चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम पर एक और तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह योग करते नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. रिया के फैंस भी इस पोस्ट पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
इस तस्वीर में रिया वाइट ऑउटफिट में नजर आ रही हैं. वह किसी पहाड़ी इलाके में हैं और काम से फुर्सत निकालकर अपने आप को समय दे रही हैं. रिया की ये तस्वीर लोगों को बेहद पसंद आ रही हैं. इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया बेहद परेशान थीं. वह लंबे समय तक फिल्मों से भी दूर रही थीं. वहीं, ड्रग्स केस में उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. रिया की लाइफ अब धीरे धीरे पटरी पर लौटती नजर आ रही है.
वर्क्र फ्रंट की बात करें तो रिया अमिताभ बच्चन और इमरान हाश्मी स्टारर फिल्म 'चेहरे' में नजर आईं थीं. फिल्म में सिद्धांत कपूर, अन्नू कपूर, धृतिमान चटर्जी और रघुबीर यादव भी थे. ये फिल्म पिछले महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. फिल्म में उनकी एक्टिंग को बेहद पसंद किया गया था. रिया को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखकर उन्हें फैंस बेहद खुश हैं. जल्द ही रिया एक नई फिल्म में भी नजर आ सकती हैं.
रिया चक्रवर्ती के पिता आर्मी में डॉक्टर हैं, जबकि मां हाउसवाइफ हैं। आर्मी में होने की वजह से रिया की स्कूलिंग अंबाला कैंट के आर्मी पब्लिक स्कूल से हुई. रिया का एक भाई भी है. जिसका नाम शोविक है। सुशांत के पिता ने इन चारों पर ही धोखाधड़ी और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है.
वैसे, रिया के करियर की शुरुआत 2009 में तब हुई जब उन्होंने एमटीवी के रियलिटी शो 'टीन दीवा' में पार्टिसिपेट किया और फर्स्ट रनर अप बनी थीं। इसके बाद उन्होंने दिल्ली में एमटीवी का वीडियो जॉकी बनने के लिए ऑडिशन दिया और सिलेक्ट हो गईं।
रिया ने वीजे रहते हुए 'एमटीवी वास्सअप', 'कॉलेज बीट' और 'टिकटैक' जैसे प्रोग्राम होस्ट किए. टीवी प्रोग्राम होस्ट करने के बाद रिया ने एक्टिंग करने की सोची। हालांकि इस दौरान वो इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थीं.
ये भी पढ़ें : शहबाज गिल ने सिद्धार्थ की याद में हाथ पर बनवाया उनके चेहरे का टैटू
बाद में रिया ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ दी और 2012 में तेलुगु फिल्म 'तुनीगा तुनीगा' से एक्टिंग फील्ड में आ गईं. इसमें उन्होंने निधि का रोल निभाया था. इसके बाद 2013 में रिया को बॉलीवुड फिल्म 'मेरे डैड की मारुति' में काम मिल गया. इसमें उन्होंने जसलीन का रोल निभाया. हालांकि फिल्म फ्लॉप रही.