न्यूयॉर्कः हॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता हार्वे वेंस्टीन को फस्र्ट डिग्री यौन आपराधिक मामलों और थर्ड डिग्री रेप के मामले में दोषी पाए जाने के चलते 23 साल जेल की सजा सुनाई गई, हालांकि अब सीने में दर्द होने की शिकायत के चलते उन्हें बेलव्यू अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वेंस्टीन के एक प्रवक्ता ने हॉलीवुड की मीडिया को बताया, 'रिकर्स आइलैंड जेल के कर्मचारियों ने उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वेंस्टीन को वापस बेलव्यू भेजने का फैसला लिया है और वहां उनकी जांच की जाएगी और वह वहां रात भर ठहर सकते हैं.'
उनके प्रतिनिधि ने आगे कहा, 'हम विभाग के सुधार अधिकारियों और कर्मचारियों की देखभाल और उनकी चिंता की सराहना करते हैं.'
पढ़ें- हार्वे वेंस्टीन को यौन उत्पीड़न मामले में हुई 23 साल की जेल
वेंस्टीन ने सजा पाने के बाद जो किया उसे देखकर लोग दंग रह गए थे. प्रोड्यूसर ने कहा, 'प्रक्रिया के कारण लोग हार रहे हैं.' उन्हें सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जेम्स बर्क ने बुधवार की सुबह सजा सुनाई.
वेंस्टीन ने आगे कहा, 'सबसे पहले तो यह कि जितनी भी महिलाओं ने गवाही दी, हम सभी के अलग-अलग सच थे, लेकिन आप सभी के लिए मुझे पछतावा है. मुझे उन सभी महिला एवं पुरुषों के लिए पछतावा है जो इस देश में इस समस्या से गुजर रहे हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'आप जानते हैं, मूल रूप से यह आंदोलन मेरे साथ शुरू हुआ था और मेरे ख्याल से यह हुआ कि मैं सबके लिए पहला उदाहरण बना और ऐसे हजारों पुरुष हैं, जिन पर आरोप लगे हैं और मेरे ख्याल से हम में से कोई इस बात को नहीं समझ रहा है.'
सजा मिलने के बाद ही निर्माता की एक वकील ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया था और बोला कि यह न्याय नहीं है. तथ्यों की बजाए आंदोलन पर ध्यान दिया गया.
(इनपुट्स- आईएएनएस)