वॉशिंगटनः एक्टर्स ड्वेन जॉनसन और एमिली ब्लंट की सुपरहीरो फिल्म 'बॉल एंड चेन' अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के अधिकार ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने हासिल कर लिए हैं और ऑस्कर नॉमिनेटेड एमिली वी गॉर्डोन (Emily V. Gordon) को इसकी स्क्रिप्ट लिखने का जिम्मा सौंपा गया है.
'बॉल एंड चेन' स्कॉट लोब्डेल की कॉमिक का एडेप्टेशन है.
फिल्म की कहानी एक शादीशुदा कपल के बिगड़ते-सुधरते रिश्तों के इर्द-गिर्द घूमती है. कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब दोनों को सुपरपावर्स मिल जाते हैं लेकिन उनका इस्तेमाल वे तभी कर सकते हैं जब दोनों साथ हों.
फिल्म में लीड रोल निभाने के अलावा जॉनसन और ब्लंट इसके निर्माता भी हैं.
पढ़ें- 'द न्यू म्यूटेंट्स' अब अगस्त में होगी रिलीज
दोनों एक्टर्स ने इससे पहले डिजनी की 'जंगल क्रूस' में स्क्रीन स्पेस साझा किया है जिसकी रिलीज को 24 जुलाई, 2020 से बढ़ाकर 30 जुलाई 2021 कर दिया गया है. इसकी वजह कोरोना वायरस महामारी से इंडस्ट्री पर पड़ने वाला प्रभाव है.
(इनपुट्स- आईएएनएस)