लॉस एंजेलिसः जैक बर्न्स, चाइल्ड एक्टर जो 'इन प्लेन साइट' और 'रेट्रीब्यूशन' जैसे फेमस टीवी शोज में नजर आ चुके हैं, वह अब नहीं रहे. अधिकारियों के मुताबिक बर्न्स जो महज 14 साल के थे, वह स्कॉटलैंड में अपने घर पर मृत पाए गए हैं, अधिकारियों ने मौत के कारण का खुलासा नहीं किया.
'द नेक्स्ट बिली इलियट' में डबिंग करने वाले बर्न्स को स्कॉटलैंड के ग्रीनकुक में उनके फैमिली होम में 1 दिसंबर को मृत पाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस अभी मौत के कारणों की जांच कर रही है.
पुलिस ने कहा कि वह एक्टर की मौत को संदिग्ध तरीके से नहीं देख रहे हैं, लेकिन मौत का कारण अभी भी साफ नहीं हैं. बर्न्स जो 'आउटलैंडर' और 'प्लेन साइट' जैसे टीवी शोज में नजर आए हैं, उन्होंने 'द नेक्स्ट बिली इलियट' के लिए डबिंग भी की है.
पढ़ें- निकयांका करेंगे अमेजन के साथ मिलकर संगीत प्रोजेक्ट प्रोड्यूस
अभिनेता सेंट कॉलम्बा स्कूल के छात्र थे और एलिट अकेडमी ऑफ डांस के मेंबर भी थे. अकेडमी ने स्टेटमेंट देते हुए कहा, 'हम बहुत दुखी मन से यह पोस्ट लिख रहे हैं. दुख की बात है कि आप जानते हैं हमने अपना सबसे प्यारा स्टूडेंट खो दिया है.'
स्टेटमेंट में आगे लिखा गया, 'जैक एलिट में हम सबके लिए प्रेरणा था और उसने अपने काम से हम सबके दिलों को छुआ था. हम और जैक का परिवार इस नुकसान से सदमे में हैं और हमारे पास शब्द नहीं हैं.'
एक दोस्त ने ऑनलाइन लिखा, 'जैक बहुत ही अच्छा लड़का था और जैसा उसके साथ हुआ वैसा वह नहीं डिसर्व करता था. वह कभी भी किसी को भी दुख नहीं पहुंचाना चाहता था, उसके अंदर जरा सी भी बुराई नहीं थी. मेरा दिल पूरी तरह टूट गया है और मैंने ऐसे को खो दिया है जो मेरे लिए और बहुतों के लिए सबसे ज्यादा माएने रखता था.'
इनपुट्स- आईएएनएस