ETV Bharat / sitara

विवेक ओबेरॉय ने सोनम कपूर को दिया ये जवाब!...

विवेक ओबेरॉय ने सोनम कपूर के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि फिल्मों में थोड़ा कम ओवर एक्ट करें और सोशल मीडिया पर थोड़ा कम ओवररिएक्ट करें. अभिनेता के द्वारा ट्विटर पर मीम शेयर करने पर जहां एक तरफ उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया. वहीं एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी उन्हें आड़े हाथ लेते हुए ट्विटर पर बकवास और घटिया लिख दिया था.

Vivek Called Out By Sonam And Twitter For Meme Featuring Aishwarya
author img

By

Published : May 21, 2019, 8:39 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय के द्वारा ट्विटर पर मीम शेयर करने पर जहां एक तरफ उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया. वहीं एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी उन्हें आड़े हाथ ले लिया. सोनम ने ट्विटर पर बकवास और घटिया लिख दिया. जिसके बाद विवेक ने उन्हें जवाब दिया है.

सोनम कपूर के रिएक्शन पर विवेक ओबेरॉय ने कहा कि आप अपनी फिल्मों में थोड़ा कम ओवर एक्ट करें और सोशल मीडिया पर थोड़ा कम ओवररिएक्ट करें. विवेक ने कहा कि मैं पिछले 10 साल से लेकर अभी तक महिला सशक्तिकरण के लिए काम कर रहा हूं. मुझे नहीं लगता है कि इससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचा है.
  • Vivek Oberoi speaks on Sonam Kapoor's reaction to his tweet (on exit polls), "...Aap apni filmon mein thoda kam overact karein aur social media pe thoda kam overreact karein. I've been working in women empowerment for 10 yrs now. I don't think this is hurting anyone's sentiments" pic.twitter.com/pOWAwO29N6

    — ANI (@ANI) May 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
इसके अलावा ट्विटर पर एग्जिट पोल से जुड़े मीम को पोस्ट करने के बाद उठे विवाद पर विवेक कहते हैं कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि लोग इस बात को इतना बड़ा मुद्दा क्यों बना रहे हैं. ये मीम मुझे किसी ने भेजा जिसे देखकर मुझे मज़ा आ गया. मैंने क्रिएटिविटी की तारीफ की और खूब हंसा. अगर कोई मज़ाक कर रहा है तो इसे आपको सीरियसली लेने की जरूरत नहीं है.
  • Vivek Oberoi: I don't know why people are making a huge issue out of it. Someone had sent me a meme which made fun of me. I laughed on it&I appreciated the person for his creativity. If someone mocks at you, you should not take it seriously. pic.twitter.com/Ak23Slw8vr

    — ANI (@ANI) May 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
विवेक ने कहा कि लोग कह रहे हैं कि मैं माफ़ी मांगूं मुझसे इसमें कोई दिक्कत नहीं है लेकिन मुझे ये तो बताया जाए कि मैंने क्या गलत किया है? अगर वाकई में मैंने कुछ गलत किया है तो मैं माफ़ी मांगने को तैयार हूं. लेकिन मुझे नहीं लगता है कि मैंने कुछ गलत किया है.

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय के द्वारा ट्विटर पर मीम शेयर करने पर जहां एक तरफ उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया. वहीं एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी उन्हें आड़े हाथ ले लिया. सोनम ने ट्विटर पर बकवास और घटिया लिख दिया. जिसके बाद विवेक ने उन्हें जवाब दिया है.

सोनम कपूर के रिएक्शन पर विवेक ओबेरॉय ने कहा कि आप अपनी फिल्मों में थोड़ा कम ओवर एक्ट करें और सोशल मीडिया पर थोड़ा कम ओवररिएक्ट करें. विवेक ने कहा कि मैं पिछले 10 साल से लेकर अभी तक महिला सशक्तिकरण के लिए काम कर रहा हूं. मुझे नहीं लगता है कि इससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचा है.
  • Vivek Oberoi speaks on Sonam Kapoor's reaction to his tweet (on exit polls), "...Aap apni filmon mein thoda kam overact karein aur social media pe thoda kam overreact karein. I've been working in women empowerment for 10 yrs now. I don't think this is hurting anyone's sentiments" pic.twitter.com/pOWAwO29N6

    — ANI (@ANI) May 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
इसके अलावा ट्विटर पर एग्जिट पोल से जुड़े मीम को पोस्ट करने के बाद उठे विवाद पर विवेक कहते हैं कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि लोग इस बात को इतना बड़ा मुद्दा क्यों बना रहे हैं. ये मीम मुझे किसी ने भेजा जिसे देखकर मुझे मज़ा आ गया. मैंने क्रिएटिविटी की तारीफ की और खूब हंसा. अगर कोई मज़ाक कर रहा है तो इसे आपको सीरियसली लेने की जरूरत नहीं है.
  • Vivek Oberoi: I don't know why people are making a huge issue out of it. Someone had sent me a meme which made fun of me. I laughed on it&I appreciated the person for his creativity. If someone mocks at you, you should not take it seriously. pic.twitter.com/Ak23Slw8vr

    — ANI (@ANI) May 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
विवेक ने कहा कि लोग कह रहे हैं कि मैं माफ़ी मांगूं मुझसे इसमें कोई दिक्कत नहीं है लेकिन मुझे ये तो बताया जाए कि मैंने क्या गलत किया है? अगर वाकई में मैंने कुछ गलत किया है तो मैं माफ़ी मांगने को तैयार हूं. लेकिन मुझे नहीं लगता है कि मैंने कुछ गलत किया है.
Intro:Body:

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय के द्वारा ट्विटर पर मीम शेयर करने पर जहां एक तरफ उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया. वहीं एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी उन्हें आड़े हाथ ले लिया. सोनम ने ट्विटर पर बकवास और घटिया लिख दिया. जिसके बाद विवेक ने उन्हें जवाब दिया है.

सोनम कपूर के रिएक्शन पर विवेक ओबेरॉय ने कहा कि आप अपनी फिल्मों में थोड़ा कम ओवर एक्ट करें और सोशल मीडिया पर थोड़ा कम ओवररिएक्ट करें. विवेक ने कहा कि मैं पिछले 10 साल से लेकर अभी तक महिला सशक्तिकरण के लिए काम कर रहा हूं. मुझे नहीं लगता है कि इससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचा है.

इसके अलावा ट्विटर पर एग्जिट पोल से जुड़े मीम को पोस्ट करने के बाद उठे विवाद पर विवेक कहते हैं कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि लोग इस बात को इतना बड़ा मुद्दा क्यों बना रहे हैं. ये मीम मुझे किसी ने भेजा जिसे देखकर मुझे मज़ा आ गया. मैंने क्रिएटिविटी की तारीफ की और खूब हंसा. अगर कोई मज़ाक कर रहा है तो इसे आपको सीरियसली लेने की जरूरत नहीं है.

 विवेक ने कहा कि लोग कह रहे हैं कि मैं माफ़ी मांगूं मुझसे इसमें कोई दिक्कत नहीं है लेकिन मुझे ये तो बताया जाए कि मैंने क्या गलत किया है? अगर वाकई में मैंने कुछ गलत किया है तो मैं माफ़ी मांगने को तैयार हूं. लेकिन मुझे नहीं लगता है कि मैंने कुछ गलत किया है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.