ETV Bharat / sitara

19th NYIFF : 11 वर्षीय सन्नी पवार ने "चिप्पा" के लिए जीता बेस्ट चाइल्ड एक्टर अवॉर्ड!.... - 19वें न्यू यॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल

मुंबई की झुग्गियों में पले-बढ़े और लॉयन फिल्म से दुनियाभर में पॉप्युलर हुए बाल कलाकार चाइल्ड सन्नी पवार को उनकी फिल्म चिप्पा के लिए 19वें न्यू यॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट चाइल्ड एक्टर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. चिप्पा भारत में इस साल सितंबर में रिलीज होगी.

Sunny Pawar Wins Award In NYIFF
author img

By

Published : May 16, 2019, 12:47 PM IST

Updated : May 16, 2019, 12:53 PM IST

मुंबई : मुंबई की झुग्गियों में पले बढ़े 11 वर्षीय सन्नी पवार ने अमेरिका के न्यू यॉर्क में इतिहास रच दिया है. जी हां...अमेरिका के इंडियम अमेरिकन आर्ट्स काउंसिल में सन्नी पवार को उनकी फिल्म चिप्पा में बेहतरीन एक्टिंग के लिए बेस्ट चाइल्ड एक्टर अवॉर्ड से सम्मानित किया है.

Sunny Pawar Wins Award In NYIFF
Sunny Pawar Wins Award In NYIFF
आपको बता दें कि बीते 7 से 13 मई तक चले 19वें न्यू यॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में मुंबई के सन्नी पवार को चिप्पा फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार अवॉर्ड से नवाजा गया. इससे पहले सन्नी पवार ऑस्ट्रेलियन फिल्म मेकर गार्थ डेविस की फिल्म लॉयन में इंडो अमेरिकी एक्टर देव पटेल और फेमस ऑस्ट्रेलियन एक्ट्रेस निकोल किडमैन के साथ दिख चुके हैं.
Sunny Pawar Wins Award In NYIFF
Sunny Pawar Wins Award In NYIFF
जब लॉयन फिल्म बनी थी उस समय सनी पवार महज 8 साल के थे. लॉयन फिल्म की वजह से दुनियाभर में उनका नाम रोशन हुआ था और मुंबई की झुग्गी ने निकले इस नन्हे एक्टर ने सभी का दिल जीत लिया था. आपको बता दें कि न्यू यॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल (NYIFF) में जिस चिप्पा फिल्म के लिए सन्नी पवार को बेस्ट चाइल्ड एक्टर अवॉर्ड से नवाजा गया, उसमें चंदन रॉय सान्याल, मसूद अख्तर, सुमित ठाकुर और माला मुखर्जी जैसे कई कलाकारों ने काम किया है.
Sunny Pawar Wins Award In NYIFF
Sunny Pawar Wins Award In NYIFF
यह फिल्म कोलकाता की सड़कों पर पले एक ऐसे बच्चे की कहानी है, जो कूड़ा-कचरा बीनकर किसी तरह अपना पेट पालता है और अपनी स्थिति बेहतर करने का सपने देखता है. सफदर रहमान द्वारा निर्देशित चिप्पा को ट्रैवलिंग लाइट, विक्ट्री मीडिया और अल्ट्रा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है.
Sunny Pawar Wins Award In NYIFF
Sunny Pawar Wins Award In NYIFF
यह सितंबर 2019 में भारत में रिलीज होगी. न्यू यॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल के साथ ही यह दुनिया के अन्य फेमस फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाई जा चुकी है, जिसमें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ लॉस एंजिलिस, मिपकॉम और अन्य है.
Sunny Pawar Wins Award In NYIFF
Sunny Pawar Wins Award In NYIFF
Sunny Pawar Wins Award In NYIFF
Sunny Pawar Wins Award In NYIFF
  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

मुंबई : मुंबई की झुग्गियों में पले बढ़े 11 वर्षीय सन्नी पवार ने अमेरिका के न्यू यॉर्क में इतिहास रच दिया है. जी हां...अमेरिका के इंडियम अमेरिकन आर्ट्स काउंसिल में सन्नी पवार को उनकी फिल्म चिप्पा में बेहतरीन एक्टिंग के लिए बेस्ट चाइल्ड एक्टर अवॉर्ड से सम्मानित किया है.

Sunny Pawar Wins Award In NYIFF
Sunny Pawar Wins Award In NYIFF
आपको बता दें कि बीते 7 से 13 मई तक चले 19वें न्यू यॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में मुंबई के सन्नी पवार को चिप्पा फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार अवॉर्ड से नवाजा गया. इससे पहले सन्नी पवार ऑस्ट्रेलियन फिल्म मेकर गार्थ डेविस की फिल्म लॉयन में इंडो अमेरिकी एक्टर देव पटेल और फेमस ऑस्ट्रेलियन एक्ट्रेस निकोल किडमैन के साथ दिख चुके हैं.
Sunny Pawar Wins Award In NYIFF
Sunny Pawar Wins Award In NYIFF
जब लॉयन फिल्म बनी थी उस समय सनी पवार महज 8 साल के थे. लॉयन फिल्म की वजह से दुनियाभर में उनका नाम रोशन हुआ था और मुंबई की झुग्गी ने निकले इस नन्हे एक्टर ने सभी का दिल जीत लिया था. आपको बता दें कि न्यू यॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल (NYIFF) में जिस चिप्पा फिल्म के लिए सन्नी पवार को बेस्ट चाइल्ड एक्टर अवॉर्ड से नवाजा गया, उसमें चंदन रॉय सान्याल, मसूद अख्तर, सुमित ठाकुर और माला मुखर्जी जैसे कई कलाकारों ने काम किया है.
Sunny Pawar Wins Award In NYIFF
Sunny Pawar Wins Award In NYIFF
यह फिल्म कोलकाता की सड़कों पर पले एक ऐसे बच्चे की कहानी है, जो कूड़ा-कचरा बीनकर किसी तरह अपना पेट पालता है और अपनी स्थिति बेहतर करने का सपने देखता है. सफदर रहमान द्वारा निर्देशित चिप्पा को ट्रैवलिंग लाइट, विक्ट्री मीडिया और अल्ट्रा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है.
Sunny Pawar Wins Award In NYIFF
Sunny Pawar Wins Award In NYIFF
यह सितंबर 2019 में भारत में रिलीज होगी. न्यू यॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल के साथ ही यह दुनिया के अन्य फेमस फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाई जा चुकी है, जिसमें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ लॉस एंजिलिस, मिपकॉम और अन्य है.
Sunny Pawar Wins Award In NYIFF
Sunny Pawar Wins Award In NYIFF
Sunny Pawar Wins Award In NYIFF
Sunny Pawar Wins Award In NYIFF
  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
Intro:Body:

मुंबई : मुंबई की झुग्गियों में पले बढ़े 11 वर्षीय सन्नी पवार ने अमेरिका के न्यू यॉर्क में इतिहास रच दिया है. जी हां...अमेरिका के इंडियम अमेरिकन आर्ट्स काउंसिल में सन्नी पवार को उनकी फिल्म चिप्पा में बेहतरीन एक्टिंग के लिए बेस्ट चाइल्ड एक्टर अवॉर्ड से सम्मानित किया है.

आपको बता दें कि बीते 7 से 13 मई तक चले 19वें न्यू यॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में मुंबई के सन्नी पवार को चिप्पा फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार अवॉर्ड से नवाजा गया. इससे पहले सन्नी पवार ऑस्ट्रेलियन फिल्म मेकर गार्थ डेविस की फिल्म लॉयन में इंडो अमेरिकी एक्टर देव पटेल और फेमस ऑस्ट्रेलियन एक्ट्रेस निकोल किडमैन के साथ दिख चुके हैं. 

जब लॉयन फिल्म बनी थी उस समय सनी पवार महज 8 साल के थे. लॉयन फिल्म की वजह से दुनियाभर में उनका नाम रोशन हुआ था और मुंबई की झुग्गी ने निकले इस नन्हे एक्टर ने सभी का दिल जीत लिया था. आपको बता दें कि न्यू यॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल (NYIFF) में जिस चिप्पा फिल्म के लिए सन्नी पवार को बेस्ट चाइल्ड एक्टर अवॉर्ड से नवाजा गया, उसमें चंदन रॉय सान्याल, मसूद अख्तर, सुमित ठाकुर और माला मुखर्जी जैसे कई कलाकारों ने काम किया है. 

यह फिल्म कोलकाता की सड़कों पर पले एक ऐसे बच्चे की कहानी है, जो कूड़ा-कचरा बीनकर किसी तरह अपना पेट पालता है और अपनी स्थिति बेहतर करने का सपने देखता है. सफदर रहमान द्वारा निर्देशित चिप्पा को ट्रैवलिंग लाइट, विक्ट्री मीडिया और अल्ट्रा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है.

यह सितंबर 2019 में भारत में रिलीज होगी. न्यू यॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल के साथ ही यह दुनिया के अन्य फेमस फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाई जा चुकी है, जिसमें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ लॉस एंजिलिस, मिपकॉम और अन्य है.


Conclusion:
Last Updated : May 16, 2019, 12:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.