मुंबईः टीनएज स्वीडिश पर्यावरणविद ग्रेटा थनबर्ग जो यूएन क्लाइमेट चेंज समिट में अपने स्पीच के लिए इंटरनेट पर वायरल हो रहीं हैं, ग्लोबल एक्टर प्रियंका चोपड़ा ने ग्रेटा की पीठ थपथपाते हुए उन्हें जरूरत वाले पंच के लिए शुक्रिया कहा.
37 वर्षीय अभिनेत्री ने ट्विट किया, 'शुक्रिया, ग्रेटा थनबर्ग, चेहरे में उस मुक्के को मारने के लिए जिसकी जरूरत थी, अपनी जनरेशन को साथ कर हमें दिखाने के लिए कि हमें बेहतर जानने की जरूरत है, इस चिंताजनक स्थिति से निपटने के लिए और करने की जरूरत है.'
अभिनेत्री ने अपना ट्विट खत्म करते हुए कहा, 'आखिर में हमारे पास सिर्फ यही प्लैनेट है.'
पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा ने एमी पुरस्कारों से पहले सोफी को दीं शुभकामनाएं