दरअसल, यह फैसला गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद लिया गया है. देर शाम फिल्म के निर्माताओं ने संदेश देकर कहा कि 'हमें यह बताते हुए बेहद अफसोस हो रहा है कि हमारी फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' का पोस्टर लॉन्च, जो 18 मार्च को सुबह 10.30 बजे होना निर्धारित किया गया था, गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की मृत्यु की वजह से स्थगित कर दिया गया है.
संदेश में कहा गया, 'दुख की घड़ी में उनके परिवार के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं हैं.'
हालांकि, अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि अब दूसरा पोस्टर कब जारी किया जाएगा.
इसी के साथ फिल्म में पीएम मोदी का किरदार निभा रहे एक्टर विवेक ओबेरॉय ने भी गोवा सीएम की मौत पर संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ट्ववीट किया.
A true patriot passes away, RIP #ManoharParrikar ji. A great leader who we will always admire, remember and seek inspiration from. Heartfelt condolences to his family and loved ones.
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) March 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A true patriot passes away, RIP #ManoharParrikar ji. A great leader who we will always admire, remember and seek inspiration from. Heartfelt condolences to his family and loved ones.
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) March 17, 2019A true patriot passes away, RIP #ManoharParrikar ji. A great leader who we will always admire, remember and seek inspiration from. Heartfelt condolences to his family and loved ones.
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) March 17, 2019
बता दें कि गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर काफी समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. हाल में उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी. इस दौरान उन्हें गोवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था. डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बाद वह नहीं बच सके. मनोहर पर्रिकर चार बार गोवा के मुख्यमंत्री रहे. इसके अलावा उन्होंने देश के रक्षा मंत्री की भूमिका भी निभाई थी.
गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक का निर्देशन ओमंग कुमार कर रहे हैं. यह फिल्म 12 अप्रैल को रिलीज होगी. फिल्म में मनोज जोशी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की भूमिका में नजर आएंगे. साथ ही बोमन ईरानी प्रसिद्ध बिजनेसमैन रतन टाटा का रोल प्ले कर रहे हैं.
इसके अलावा फिल्म में दर्शन कुमार, प्रशांत नारायणन, जरीना वहाब, बरखा बिष्ट सेनगुप्ता, अंजन श्रीवास्तव, यतीन कार्येकर, राजेंद्र गुप्ता और अक्षत आर सलूजा जैसे सितारे भी नजर आएंगे.