मुंबईः अभिनेता-निर्माता जैकी भगनानी का कहना है कि उन्होंने हमेशा से यह माना है कि जागरूकता पैदा करने के एक साधन के रूप में सिनेमा का इस्तेमाल किया जाना चाहिए.
जैकी ने शुक्रवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत संग मुलाकात की और इस विषय पर चर्चा की कि किस तरह से फिल्मों और पर्यटन का इस्तेमाल राज्य के विकास के लिए किया जा सकता है.
जैकी ने कहा, 'सिनेमा दुनिया भर में लोगों का एक अभिन्न अंग रहा है. इस वृहद माध्यम का हिस्सा बनना वाकई में एक बेहतरीन मौका है और जैसा कि मेरा हमेशा से यह मानना रहा है कि सिनेमा का इस्तेमाल जागरूकता पैदा करने के एक साधन के रूप में किया जा सकता है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में इस बुनियाद की नींव रखी गई जहां राज्य के विकास के लिए हम फिल्मों और पर्यटन का सहयोग और संयोजन कर सकते हैं.'
पढ़ें- जैकी भगनानी इंटरनेशनल डांसर डिटो के साथ फेस्टिव सॉन्ग पर करेंगे डांस
उत्तराखंड सरकार ने राज्य में उत्तराखंड फिल्म कॉनक्लेव 2019 का आयोजन किया जिसमें जैकी भगनानी सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में मौजूद थे.
इसी सम्मेलन में राज्य में सिनेमा और पर्यटन से जुड़े पहलुओं पर चर्चा की गई.
वर्कफ्रंट पर जैकी भगनानी ने हाल ही में म्यूजिक वीडियो 'चूड़ियां' प्रोड्यूस किया था जिसमें वह नजर भी आए थे. डांस नंबर 'चूड़ियां' सोशल मीडिया पर काफी हिट भी रहा है.