ETV Bharat / sitara

इंडोनेशियन एक्टर ने शाहरुख को किया अवॉर्ड डेडिकेट, SRK ने दी मुबारकबाद - इंडोनेशियन एक्टर ने शाहरूख को किया अवॉर्ड डेडिकेट

शाहरूख खान की फैन फॉलोइंग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इंडोनेशनियन एक्टर मुहम्मद खान ने अपना बेस्ट एक्टर अवॉर्ड एसआरके को डेडिकेट किया. किंग खान ने भी एक्टर को सोशल मीडिया के जरिए मुबारकबाद दी.

Indonesian actor dedicates his award to Shah Rukh Khan
Indonesian actor dedicates his award to Shah Rukh Khan
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 10:26 PM IST

मुंबईः इंडोनेशियन एक्टर, मुहम्मद खान ने 2019 सिट्रा अवॉर्ड्स में मिले अपने अवॉर्ड को बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान को डेडिकेट किया. हाल ही में हुई अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान मुहम्मद को पियाला सिट्रा- बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल के लिए अवॉर्ड से नवाजा गया है.

अवॉर्ड एक्सपेंटेंस स्पीच के दौरान अभिनेता मुहम्मद ने शाहरूख खान का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उन्होंने एक्टर बनने की प्रेरणा किंग खान की फिल्में देख कर हासिल की है. अभिनेता ने शाहरूख से मिलने की इच्छा भी जाहिर की और अपनी स्पीच के बीच में हिंदी भी बोली.

अभिनेता ने अपनी स्पीच में कहा, 'मैं वन एंड ओनली किंग खान को शुक्रिया कहना चाहता हूं. शाहरूख खान, उम्मीद है कि आप यह वीडियो देख रहे हैं, शाहरख जी, मैं तुमसे कुछ कहना चाहता हूं, मुझे तुमसे बहुत, बहुत प्यार हो गया है. असल में, आप ही वह कारण हो जिसकी वजह से मैं एक्टर बनना चाहता था जब मैं 10 साल का था. तो, आज, मैं अपना यह अवॉर्ड आपके साथ शेयर करना चाहता हूं. और मुझे उम्मीद है कि मैं एक दिन आपसे मिल सकूं.'

पढ़ें- मेरी अगली फिल्म बेहतर होगी, इसकी कोई गारंटी नहीं : शाहरुख

स्टेज को छोड़ने से पहले एक्टर एसआरके की 1998 की फिल्म 'डुप्लीकेट' का हिट सॉन्ग 'मेरे महबूब मेरे सनम' भी गाया.

अभिनेता की पूरी स्पीच सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और कई फैनक्लब्स ने इस स्पीच को जमकर शेयर किया. और इस वजह से किंग खान का ध्यान भी इस ओर गया और उन्होंने अभिनेता को मुबारकबाद देते हुए लिखा, 'मैं तुम्हारी कामयाबी पर बहुत खुश हूं. तुमसे जल्दी मिलूंगा. अच्छी जिंदगी हो तुम्हारी और एक्टर की तरह महसूस करते रहो और सभी को इसे मेरे नजर में लाने के लिए शुक्रिया.'

  • I am so glad for your success. Will meet you soon. Have a good life and keep feeling as an actor....& Thks everyone for bringing this to my notice. https://t.co/hJMZetKn4j

    — Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
किंग खान के जादू का कौन कायल नहीं हैं! बॉलीवुड में भी कई एक्टर्स हैं जैसे कि राजकुमार राव और रणवीर सिंह जो शाहरूख खान को अपना एक्टिंग इंस्पिरेशन मानते हैं.

मुंबईः इंडोनेशियन एक्टर, मुहम्मद खान ने 2019 सिट्रा अवॉर्ड्स में मिले अपने अवॉर्ड को बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान को डेडिकेट किया. हाल ही में हुई अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान मुहम्मद को पियाला सिट्रा- बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल के लिए अवॉर्ड से नवाजा गया है.

अवॉर्ड एक्सपेंटेंस स्पीच के दौरान अभिनेता मुहम्मद ने शाहरूख खान का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उन्होंने एक्टर बनने की प्रेरणा किंग खान की फिल्में देख कर हासिल की है. अभिनेता ने शाहरूख से मिलने की इच्छा भी जाहिर की और अपनी स्पीच के बीच में हिंदी भी बोली.

अभिनेता ने अपनी स्पीच में कहा, 'मैं वन एंड ओनली किंग खान को शुक्रिया कहना चाहता हूं. शाहरूख खान, उम्मीद है कि आप यह वीडियो देख रहे हैं, शाहरख जी, मैं तुमसे कुछ कहना चाहता हूं, मुझे तुमसे बहुत, बहुत प्यार हो गया है. असल में, आप ही वह कारण हो जिसकी वजह से मैं एक्टर बनना चाहता था जब मैं 10 साल का था. तो, आज, मैं अपना यह अवॉर्ड आपके साथ शेयर करना चाहता हूं. और मुझे उम्मीद है कि मैं एक दिन आपसे मिल सकूं.'

पढ़ें- मेरी अगली फिल्म बेहतर होगी, इसकी कोई गारंटी नहीं : शाहरुख

स्टेज को छोड़ने से पहले एक्टर एसआरके की 1998 की फिल्म 'डुप्लीकेट' का हिट सॉन्ग 'मेरे महबूब मेरे सनम' भी गाया.

अभिनेता की पूरी स्पीच सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और कई फैनक्लब्स ने इस स्पीच को जमकर शेयर किया. और इस वजह से किंग खान का ध्यान भी इस ओर गया और उन्होंने अभिनेता को मुबारकबाद देते हुए लिखा, 'मैं तुम्हारी कामयाबी पर बहुत खुश हूं. तुमसे जल्दी मिलूंगा. अच्छी जिंदगी हो तुम्हारी और एक्टर की तरह महसूस करते रहो और सभी को इसे मेरे नजर में लाने के लिए शुक्रिया.'

  • I am so glad for your success. Will meet you soon. Have a good life and keep feeling as an actor....& Thks everyone for bringing this to my notice. https://t.co/hJMZetKn4j

    — Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
किंग खान के जादू का कौन कायल नहीं हैं! बॉलीवुड में भी कई एक्टर्स हैं जैसे कि राजकुमार राव और रणवीर सिंह जो शाहरूख खान को अपना एक्टिंग इंस्पिरेशन मानते हैं.
Intro:Body:

इंडोनेशियन एक्टर ने शाहरूख को किया अवॉर्ड डेडिकेट, SRK ने दिया रिप्लाई

मुंबईः इंडोनेशियन एक्टर, मुहम्मद खान ने 2019 सिट्रा अवॉर्ड्स में मिले अपने अवॉर्ड को बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान को डेडिकेट किया. हाल ही में हुई अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान मुहम्मद को पियाला सिट्रा- बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल के लिए अवॉर्ड से नवाजा गया है.

अवॉर्ड एक्सपेंटेंस स्पीच के दौरान अभिनेता मुहम्मद ने शाहरूख खान का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उन्होंने एक्टर बनने की प्रेरणा किंग खान की फिल्में देख कर हासिल की है. अभिनेता ने शाहरूख से मिलने की इच्छा भी जाहिर की और अपनी स्पीच के बीच में हिंदी भी बोली.

अभिनेता ने अपनी स्पीच में कहा, 'मैं वन एंड ओनली किंग खान को शुक्रिया कहना चाहता हूं. शाहरूख खान, उम्मीद है कि आप यह वीडियो देख रहे हैं, शाहरख जी, मैं तुमसे कुछ कहना चाहता हूं, मुझे तुमसे बहुत, बहुत प्यार हो गया है. असल में, आप ही वह कारण हो जिसकी वजह से मैं एक्टर बनना चाहता था जब मैं 10 साल का था. तो, आज, मैं अपना यह अवॉर्ड आपके साथ शेयर करना चाहता हूं. और मुझे उम्मीद है कि मैं एक दिन आपसे मिल सकूं.'

स्टेज को छोड़ने से पहले एक्टर एसआरके की 1998 की फिल्म 'डुप्लीकेट' का हिट सॉन्ग 'मेरे महबूब मेरे सनम' भी गाया.

अभिनेता की पूरी स्पीच सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और कई फैनक्लब्स ने इस स्पीच को जमकर शेयर किया. और इस वजह से किंग खान का ध्यान भी इस ओर गया और उन्होंने अभिनेता को मुबारकबाद देते हुए लिखा, 'मैं तुम्हारी कामयाबी पर बहुत खुश हूं. तुमसे जल्दी मिलूंगा. अच्छी जिंदगी हो तुम्हारी और एक्टर की तरह महसूस करते रहो और सभी को इसे मेरे नजर में लाने के लिए शुक्रिया.'

किंग खान के जादू का कौन कायल नहीं हैं! बॉलीवुड में भी कई एक्टर्स हैं जैसे कि राजकुमार राव और रणवीर सिंह जो शाहरूख खान को अपना एक्टिंग इंस्पिरेशन मानते हैं.


Conclusion:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.