हैदराबाद : वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व सांसद संतोष भारतीय (Senior Journalist Santosh Bhartiya) की नई किताब 'वी पी सिंह, चंद्रशेखर, सोनिया गांधी और मैं' (VP Singh, Chandrashekhar, Soina Gandhi Aur Mein) में बच्चन और गांधी परिवार (Bachchan and Gandhi Family) के बीच आई दरार का कारण बतलाया गया है. किताब में दावा किया गया है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की पढ़ाई के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से फीस का इंतजाम करने को कहा था, लेकिन बिग बी टालमटोल करते रहे.
ये भी पढे़ं : OTT पर डेब्यू के लिए तैयार खड़े हैं ये 5 बॉलीवुड स्टार्स
लेखक के अनुसार, पूर्व पीएम राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की हत्या के बाद सोनिया गांधी को दिन रात बेटे राहुल की पढ़ाई की चिंता सताने लगी थी. राहुल लंदन में पढ़ाई कर रहे थे और सोनिया ने अपनी दुविधा बिग बी को बताई थी.
किताब के अनुसार, सोनिया गांधी के पैसे इंतजाम करने वाली बात पर बिग बी ने कहा था कि पैसे तो ललित सूरी और सतीश शर्मा ने इधर-उधर कर दिए, कुछ भी नहीं है, लेकिन मैं कुछ करूंगा.'
किताब के मुताबिक, बिग बी ने सोनिया गांधी की चिंता को देखते हुए दो दिन बाद एक हजार डॉलर का चेक भेजा था, लेकिन सोनिया ने इसे वापस भेज दिया. सोनिया इस घटना से बहुत स्तब्ध थीं. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को कहीं ना कहीं इस देरी में अपना अपमान नजर आया और उस दिन के बाद से बच्चन फैमिली से दूरी बना ली.
ये भी पढे़ं : VIDEO : जब 'टिप-टिप बरसा पानी' पर माधुरी और 'धक-धक करने लगा' पर नाचीं रवीना टंडन
अमिताभ के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' और 'गुडबाय' में नजर आएंगे. फिल्म 'गुडबाय' में नीना गुप्ता और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सफल अभिनेत्री रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी.
वहीं, बह्मास्त्र में बिग बी के अलावा रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नागार्जुन और शाहरुख खान को देखा जाएगा.