मुंबई: अभिनेता अरुणोदय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी पत्नी, ली एल्टन से अलग होने की घोषणा की है.
एक महीने का ब्रेक लेने के बाद वह शुक्रवार को इस खबर के साथ इंस्टाग्राम पर फिर से वापस आए.
अरुणोदय ने लिखा, 'मैं कुछ दिनों से न ही कुछ लिख रहा हूं और न ही पोस्ट कर रहा हूं. इसकी एक वजह है, जो कि दुखद है : मेरी शादी खत्म होती दिख रही है.'
अरुणोदय ने आगे लिखा, 'पता चला कि हम प्यार में तो अच्छे थे, लेकिन वास्तविकता को नहीं झेल सके. तमाम प्रयासों, प्रोफेशनल काउंसिलिंग, ट्रायल सेपरेशन को आजमाने के बावजूद, हमारे बीच पैदा हुई आधारभूत भिन्नताओं को जोड़ने में ये सारी चीजें नाकामयाब साबित हुई. अब समझदारी इसे जाने देने में ही है. मुझे लगता है कि हम दोनों कुछ और अच्छा डिजर्व करते हैं. हम इस स्थिति को सहानुभूति और गरिमा के साथ हल करने की कोशिश करेंगे.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
- View this post on Instagram
* You make A miracle, Of my every, Morning. Happy Anniversary My Darling.
">
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">