मुंबई : एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर सेलेब्स को ट्रोल करना कोई नई बात नहीं है. साथ ही सिलेब्स भी इन कमेंट्स को इग्नोर कर देते हैं. वहीं कई बार इन ट्रोलर के वजह से स्टार्स को इनके कमेंट पर रिएक्ट करना पड़ जाता है.
जी हां....हाल ही में ऐसा हुआ जब एक ट्रोलर ने सलमान के भांजे और अर्पिता खान शर्मा के बेटे आहिल शर्मा को लेकर एक शर्मनाक कमेंट किया. दरअसल हाल ही में अर्पिता खान के बेटे आहिल का जन्मदिन था. जिसकी वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की.
इस वीडियो में आहिल डाइनिंग टेबल पर बैठे हैं, जबकि सलमान के पिता और आहिल के नाना सलीम खान केक काट रहे हैं. अर्पिता द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को फोटो जर्नलिस्ट विरल भयानी ने भी शेयर किया. इस वीडियो पर एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा, 'ये बच्चा पोलियो का शिकार लगता है.' इस कमेंट को देखकर अर्पिता अपना गुस्सा कंट्रोल नहीं कर पाईं और उन्होंने ट्रोलर को सबक सिखाने का फैसला किया.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इस शख्स के कमेंट पर रिप्लाई करते हुए अर्पिता ने लिखा, 'आप बहुत वाहियात लोग हो. कम से कम बच्चों को अपने नेगेटिव कमेंट्स से दूर रखो.' अर्पिता के कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर कई लोग उनके समर्थन में उतर आए. कुछ लोगों ने अर्पिता का समर्थन करते हुए लिखा कि ये लोग बेशर्म हैं, इनके कमेंट्स पर आप ध्यान न दें. जिसके बाद उस ट्रोलर ने अपना कमेंट डिलीट कर दिया.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब अर्पिता ने ट्रोलर्स के खिलाफ आवाज उठाई हो. इससे पहले साल 2016 में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक खुला पत्र लिखा था. इसमें उन्होंने कहा था कि मैं अपने शुभ चिंतकों से कहूंगी कि ट्रोलर्स को रिएक्शन न दें और उनसे कहें कि अपनी जिंदगी में कुछ करें.
इसके साथ ही उन्होंने लिखा था कि जियो और जीने दो. बता दें कि अर्पिता ने साल 2014 में आयुष शर्मा ने शादी की थी. इसके बाद साल 2016 में दोनों एक बेटे के पेरेंट्स बने थे.