ETV Bharat / sitara

तीन साल की बच्ची के साथ गैंगरेप पर फूटा अनुष्का का गुस्सा, ट्वीट कर की ये अपील - severe punishment

अनुष्का शर्मा ने गुरुवार को ट्वीट कर जमशेदपुर में 3 साल की बच्ची के साथ हुए सामूहिक बलात्कार की कड़ी निंदा की. अभिनेत्री ने गुस्सा ज़ाहिर करते हुए लिखा कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

Anushka calls for 'severe punishment' in Jamshedpur rape case
author img

By

Published : Aug 2, 2019, 8:03 AM IST

मुंबई : एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने एक ट्वीट कर झारखंड के जमशेदपुर की दिल दहला देने वाली घटना पर गुस्सा ज़ाहिर किया है. यहां तीन साल की बच्ची को रेलवे स्टेशन से किडनैप कर गैंगरेप किया गया. इसके बाद बच्ची का गला काट दिया गया. इस घटना से आक्रोशित एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर आरोपियों के लिए कड़ी सजा की मांग की है.



अनुष्का ने ट्वीट किया, '3 साल की बच्ची, जो रेलवे स्टेशन पर अपनी मां के पास सो रही थी, उसे किडनैप किया गया, गैंगरेप किया गया और जमशेदपुर में गला काटकर उसकी हत्या कर दी गई. ये बेहद घिनौना और अमानवीय है.

  • A 3 year old girl who was sleeping besides her mother at a railway station was kidnapped, gangraped and beheaded in Jamshedpur. This is so inhuman and vile, it is literally making me shake in anger. Absolutely horrifying. (1/2)

    — Anushka Sharma (@AnushkaSharma) August 1, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">



इस घटना के बारे में जानकर मैं गुस्से से भर गई हूं. ये बहुत डरावना है. मैं उम्मीद और अपील करती हूं कि इस मामले में जल्द से जल्द न्याय मिले और आरोपियों को कड़ी सजा मिले, ताकि अगली बार ऐसा नृशंस काम करने से पहले रूह कांप उठे.'



बता दें कि बीते 25 जुलाई की रात को टाटानगर रेलवे स्टेशन के परिसर में 3 साल की बच्ची चोरी हो गई. सीसीटीवी कैमरे के जरिए पुलिस ने आरोपी रिंकू साहू को उसके घर से धर दबोचा. उसने अपने दोस्त कैलाश कुमार के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था.

  • I hope and wish and urge justice is brought upon this atrocity at the earliest . And punishment so severe that anyone else shudders to commit such a heinous , demonic crime ! (2/2)

    — Anushka Sharma (@AnushkaSharma) August 1, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">



पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ की और बच्ची का धड़ बरामद कर लिया, लेकिन उसका सिर नहीं मिला. आरोपी ने यह भी बताया कि वह पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दे चुका है.

मुंबई : एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने एक ट्वीट कर झारखंड के जमशेदपुर की दिल दहला देने वाली घटना पर गुस्सा ज़ाहिर किया है. यहां तीन साल की बच्ची को रेलवे स्टेशन से किडनैप कर गैंगरेप किया गया. इसके बाद बच्ची का गला काट दिया गया. इस घटना से आक्रोशित एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर आरोपियों के लिए कड़ी सजा की मांग की है.



अनुष्का ने ट्वीट किया, '3 साल की बच्ची, जो रेलवे स्टेशन पर अपनी मां के पास सो रही थी, उसे किडनैप किया गया, गैंगरेप किया गया और जमशेदपुर में गला काटकर उसकी हत्या कर दी गई. ये बेहद घिनौना और अमानवीय है.

  • A 3 year old girl who was sleeping besides her mother at a railway station was kidnapped, gangraped and beheaded in Jamshedpur. This is so inhuman and vile, it is literally making me shake in anger. Absolutely horrifying. (1/2)

    — Anushka Sharma (@AnushkaSharma) August 1, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">



इस घटना के बारे में जानकर मैं गुस्से से भर गई हूं. ये बहुत डरावना है. मैं उम्मीद और अपील करती हूं कि इस मामले में जल्द से जल्द न्याय मिले और आरोपियों को कड़ी सजा मिले, ताकि अगली बार ऐसा नृशंस काम करने से पहले रूह कांप उठे.'



बता दें कि बीते 25 जुलाई की रात को टाटानगर रेलवे स्टेशन के परिसर में 3 साल की बच्ची चोरी हो गई. सीसीटीवी कैमरे के जरिए पुलिस ने आरोपी रिंकू साहू को उसके घर से धर दबोचा. उसने अपने दोस्त कैलाश कुमार के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था.

  • I hope and wish and urge justice is brought upon this atrocity at the earliest . And punishment so severe that anyone else shudders to commit such a heinous , demonic crime ! (2/2)

    — Anushka Sharma (@AnushkaSharma) August 1, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">



पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ की और बच्ची का धड़ बरामद कर लिया, लेकिन उसका सिर नहीं मिला. आरोपी ने यह भी बताया कि वह पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दे चुका है.

Intro:Body:

मुंबई : एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने एक ट्वीट कर झारखंड के जमशेदपुर की दिल दहला देने वाली घटना पर गुस्सा ज़ाहिर किया है. यहां तीन साल की बच्ची को रेलवे स्टेशन से किडनैप कर गैंगरेप किया गया. इसके बाद बच्ची का गला काट दिया गया. इस घटना से आक्रोशित एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर आरोपियों के लिए कड़ी सजा की मांग की है.





अनुष्का ने ट्वीट किया, '3 साल की बच्ची, जो रेलवे स्टेशन पर अपनी मां के पास सो रही थी, उसे किडनैप किया गया, गैंगरेप किया गया और जमशेदपुर में गला काटकर उसकी हत्या कर दी गई. ये बेहद घिनौना और अमानवीय है.





इस घटना के बारे में जानकर मैं गुस्से से भर गई हूं. ये बहुत डरावना है. मैं उम्मीद और अपील करती हूं कि इस मामले में जल्द से जल्द न्याय मिले और आरोपियों को कड़ी सजा मिले, ताकि अगली बार ऐसा नृशंस काम करने से पहले रूह कांप उठे.'





बता दें कि बीते 25 जुलाई की रात को टाटानगर रेलवे स्टेशन के परिसर में 3 साल की बच्ची चोरी हो गई. सीसीटीवी कैमरे के जरिए पुलिस ने आरोपी रिंकू साहू को उसके घर से धर दबोचा. उसने अपने दोस्त कैलाश कुमार के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था.





पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ की और बच्ची का धड़ बरामद कर लिया, लेकिन उसका सिर नहीं मिला. आरोपी ने यह भी बताया कि वह पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दे चुका है.

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.