मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता राव मां बन गई हैं. उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. इस बात की जानकारी अमृता राव के पति आरजे अनमोल और अभिनेत्री के प्रवक्ता ने स्टेटमेंट जारी करके दी.
प्रवक्ता ने बताया कि अमृता राव और आरजे अनमोल रविवार की सुबह माता-पिता बन गए. मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.
अभी हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अमृता ने कहा कि वह मदरहुड पीरियड को लेकर काफी ज्यादा नर्वस हैं.
गौरतलब है कि अमृता ने प्रेग्नेंसी के 9वें महीने में फैंस को यह गुड न्यूज दी थी. अमृता ने पति के साथ फोटो शेयर कर लिखा था, 'आप लोगों के लिए यह 10वां महीना है और हमारे लिए यह नवां महीना है. सरप्राइज सरप्राइज, अनमोल और मैं प्रेग्नेंसी पीरियड के नवें महीने में हैं. मैं अपने फैंस के साथ इस न्यूज को शेयर करने के लिए काफी एक्साइटेड थी.
हाल ही में नवरात्रि के दौरान अमृता ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इसमें वह बेबी बम्प दिखाती नजर आईं थीं. उन्होंने लिखा था कि मैं नवरात्रि के पावन अवसर पर नौवें महीने में खुद को काफी लकी महसूस कर रही हूं.
बताते चलें कि अमृता और अनमोल ने सात साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2016 में शादी की थी. उनकी शादी में परिवार और सिर्फ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे.
पढ़ें : मुंबई के बारे में इस चीज को 'सबसे ज्यादा' मिस कर रहीं कंगना रनौत
बात करें अमृता के करियर की तो वह 'इश्क विश्क', 'मैं हूं ना', और 'विवाह' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उन्हें आखिरी बार 2019 में आई राजनीतिक फिल्म 'ठाकरे' में देखा गया था. जो कि बाला साहेब ठाकरे की बायोपिक थी. इस फिल्म में अभिनेत्री ने बाल ठाकरे की वाइफ मीना ठाकरे का किरदार निभाया था. फिल्म में उन्होंने नवाजुद्दीन सिद्दिकी के साथ स्क्रीन शेयर किया था. इस फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस को दर्शकों से खूब प्यार भी मिला था.