मुंबईः अमिताभ बच्चन स्टारर सोशल कॉमेडी-ड्रामा फिल्म झुंड का फर्स्ट लुक पोस्टर सोमवार को सोशल मीडिया पर रिलीज हुआ है.
फिल्म के पोस्टर में कस्बानुमा घरों के आगे बना वीरान कूड़ाघर नजर आ रहा है. पोस्टर को गौर से देखने पर पता चलता है कि कुड़ेघर के तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले खाली मैदान की आखिरी दीवार के करीब एक बॉल पड़ी है.
पोस्टर में अमिताभ बच्चन पीठ किए खड़े हुए हैं और उन्होंने स्पोर्ट्स या जॉगिंग जैसी ड्रेस पहनी हुई है. अभिनेता की पीठ पर फिल्म का टाइटल झुंड लिखा हुआ है. ऐसा लगता है कि अमिताभ बच्चन फिल्म में स्पोर्ट्स कोच की भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं.
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, '#अमिताभ बच्चन और #सैराट निर्देशक नागराज पोपटराव मंजुले पहली बार साथ काम कर रहे हैं... #झुंड की पहली झलक... टीजर कल रिलीज होगा... भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, राज हिरेमाथ, सविता राज हिरेमाथ, नागराज मंजुले, गार्गी कुलकर्णी और मीनू अरोड़ा द्वारा निर्मित.'
-
#AmitabhBachchan and #Sairaat director Nagraj Popatrao Manjule collaborate for the first time... First glimpse of #Jhund... Teaser out tomorrow... Produced by Bhushan Kumar, Krishan Kumar, Raaj Hiremath, Savita Raj Hiremath, Nagraj Manjule, Gargee Kulkarni and Meenu Aroraa. pic.twitter.com/Lj6bSp6Umk
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#AmitabhBachchan and #Sairaat director Nagraj Popatrao Manjule collaborate for the first time... First glimpse of #Jhund... Teaser out tomorrow... Produced by Bhushan Kumar, Krishan Kumar, Raaj Hiremath, Savita Raj Hiremath, Nagraj Manjule, Gargee Kulkarni and Meenu Aroraa. pic.twitter.com/Lj6bSp6Umk
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 20, 2020#AmitabhBachchan and #Sairaat director Nagraj Popatrao Manjule collaborate for the first time... First glimpse of #Jhund... Teaser out tomorrow... Produced by Bhushan Kumar, Krishan Kumar, Raaj Hiremath, Savita Raj Hiremath, Nagraj Manjule, Gargee Kulkarni and Meenu Aroraa. pic.twitter.com/Lj6bSp6Umk
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 20, 2020
पढ़ें- 'कभी खुशी कभी गम' मेरे चेहरे पर एक तमाचा है : करण जौहर
फिल्म में पहली बार सुपरहिट मराठी फिल्म 'सैराट' के निर्देशक और सदी के महानायक सीनियर बच्चन की वर्किंग केमिस्ट्री देखने को मिलेगी.
इसके अलावा अभिनेता इस साल अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाले हैं. फिल्म में अभिनेता के साथ लीड रोल्स में हैं आलिया भट्ट और रणबीर कपूर.
इसके बाद अभिनेता यंग सुपरस्टार आयुष्मान खुराना के साथ शूजित सरकार की सोशल कॉमेडी फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में नजर आएंगे. फिल्म में पहली बार बिग बी और आयुष्मान साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं.