मुंबई : टीआरए रिसर्च द्वारा जारी रिपोर्ट में सबसे भरोसेमंद सेलिब्रिटी की लिस्ट में कई भारतीय दिग्गजों के नाम शामिल हैं. इस लिस्ट में बॉलीवुड के सबसे भरोसेमंद सेलिब्रिटी के तौर पर शीर्ष में अमिताभ बच्चन का नाम है, वहीं महिला सेलिब्रिटी की बात करें तो दीपिका पादुकोण इस फेहरिस्त में पहले पायदान पर हैं.
आपको बता दें कि इस रिपोर्ट में खेल, सिनेमा और बिजनेस से जुड़ी 39 हस्तियों का नाम शामिल है. सूत्रों के मुताबिक इस रिपोर्ट के संबंध में 16 शहरों में और 2315 लोगों से बातचीत की गई. अमिताभ बच्चन जहां शीर्ष पर हैं तो आमिर खान दूसरे स्थान पर हैं.
सलमान खान तीसरे स्थान पर हैं. इसके अलावा अक्षय कुमार नंबर चार पर हैं. शाहरुख खान पांचवें स्थान पर, रनवीर सिंह छठे और अजय देवगन सातवें स्थान पर हैं. अब अगर बात महिला सेलिब्रिटी की करें तो दीपिका पादुकोण पहले पायदान पर हैं और कैटरीना कैफ दूसरे स्थान, वहीं माधुरी दीक्षित तीसरे स्थान पर हैं.
इस फेहरिस्त में आलिया भट्ट, काजोल, एश्वर्या राय बच्चन और प्रिंयका चोपड़ा का भी नाम है. इसके साथ ही पुरुष और महिलाओं दोनों की लिस्ट में कुछ चौंकाने वाले नतीजे भी हैं. जैसे संजय दत्त और नाना पाटेकर का नाम लिस्ट में है, लेकिन वरुण धवन और रणवीर कपूर को इस लिस्ट में जगह नहीं मिली है.
श्रद्धा कपूर इस लिस्ट में 10वें नंबर हैं जबकि लारा दत्ता को 8वां स्थान मिला है. हैरत यह है कि अनुष्का शर्मा को लिस्ट में कही जगह नहीं मिली है. दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की बात करें तो रजनीकांत इस लिस्ट में लीड कर रहे हैं, जबकि विजय तो दूसरा और विक्रम को तीसरा स्थान मिला है.
-
grateful🙏🙏🙏❤️❤️❤️ https://t.co/HfOiMgaSaT
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 21, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">grateful🙏🙏🙏❤️❤️❤️ https://t.co/HfOiMgaSaT
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 21, 2019grateful🙏🙏🙏❤️❤️❤️ https://t.co/HfOiMgaSaT
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 21, 2019