हैदराबाद : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'झुंड' शुक्रवार (4 मार्च) को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म अपने प्लॉट को लेकर पहले ही खूब वाहवाही लूट चुकी है. फिल्म 'झुंड' को फिल्म निर्देशक नागराज मंजुले ने डायरेक्ट किया है. फिल्म रिलीज होने के बीच फिल्म से जुड़ी एक बड़ी बात सामने आई है. बता दें, इस फिल्म के लिए आमिर खान ने अमिताभ बच्चन का नाम सुझाया था.
इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक, एक इंटरव्यू में 'झुंड' एक्टर अमिताभ बच्चन ने बताया था कि आमिर खान ने फिल्म 'झुंड' करने के लिए उन्हें मनाया था. अमिताभ बच्चन ने कहा, ' मुझे याद है जब मैंने आमिर के साथ बातचीत की, उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे यह फिल्म करनी चाहिए और आप तो जानते ही हो क्या होता है, जब आमिर किसी किसी चीज का अनुमोदन करते हैं'.
रिपोर्ट के मुताबिक, जब आमिर खान ने फिल्म 'झुंड' की स्क्रिप्ट सुनी तो वह इससे बहुत प्रभावित हुए और फिर इस फिल्म के लिए उन्होंने अमिताभ बच्चन का नाम सुझाया. इतना ही नहीं खुद आमिर ने अमिताभ बच्चन से इस फिल्म को करने की रिक्वेस्ट भी की थी. आमिर खान मानते थे कि नागराज मजुंले और अमिताभ बच्चन मिलकर इस फिल्म को सही से पेश कर सकते हैं.
बता दें, हाल ही में जब आमिर खान ने फिल्म 'झुंड' देखी तो उनके आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे. आमिर इस फिल्म से खूब प्रभावित हुए और उन्होंने अमिताभ बच्चन से लेकर फिल्म के निर्देशक नागराज मंजुले समेत पूरी टीम की तारीफ की थी.
ये भी पढे़ं : अमिताभ बच्चन की 'झुंड' देख रो पड़े आमिर खान, फिल्म की पूरी टीम को घर बुलाया