ETV Bharat / science-and-technology

लाखों Instagram अकाउंट को हैक होने से बचाने में की मदद , अब हुई इनामों की बारिश - इंस्टाग्राम ने छात्र को दिया लाखों रुपये का इनाम

नीरज शर्मा पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज में बीसीए सेकंड ईयर (Poddar International College, BCA second year) के छात्र हैं. नीरज को ऑनलाइन सर्फिंग करना बेहद पसंद है. instagram awrded neeraj sharma rs38 lakh find instagram bug . Instagram News .

Instagram awrded neeraj sharma rs38 lakh find instagram bug
इंस्टाग्राम ने छात्र को दिया लाखों रुपये का इनाम
author img

By

Published : Sep 19, 2022, 3:27 PM IST

Updated : Sep 20, 2022, 12:53 PM IST

छात्र नीरज शर्मा को करोड़ों लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट को हैक होने से बचाने के लिए इंस्टाग्राम से 38 लाख रुपये (Neeraj Sharma Jaipur received Rs 38 lakh reward from Instagram) का इनाम मिला है. जानकारी के अनुसार, नीरज शर्मा को इंस्टाग्राम में एक बग मिला जिसके कारण किसी भी यूजर के अकाउंट में बिना लॉगिन और पासवर्ड के थमनेल चेंज कर हैक किया जा सकता था. नीरज शर्मा ने इस गलती के बारे में इंस्टाग्राम और फेसबुक को अवगत कराया. जिसे प्रमाणिक पाए जाने पर इस काम के लिए नीरज शर्मा को 38 लाख रुपये का इनाम दिया गया. Instagram awrded neeraj sharma rs38 lakh find instagram bug

जयपुर के छात्र नीरज शर्मा ने कहा, "फेसबुक के इंस्टाग्राम में एक बग था, जिसके जरिए किसी भी अकाउंट से रील का थंबनेल बदला जा सकता था. अकाउंट होल्डर का पासवर्ड कितना भी मजबूत क्यों न हो, इसे बदलने के लिए अकाउंट की मीडिया आईडी की जरूरत थी बस. पिछले साल दिसंबर में, मैंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में गलती ढूंढनी शुरू कर दी. बहुत मेहनत के बाद, 31 जनवरी की सुबह, मुझे इंस्टाग्राम की (Instagram bug) गलती के बारे में पता चला. इसके बाद, मैंने एफेसबुक को इंस्टाग्राम पर इस गलती के बारे में बताया और तीन दिन बाद उनसे जवाब मिला. बाद में उन्होंने मुझे एक डेमो साझा करने के लिए कहा."

इस सबके बाद, नीरज शर्मा ने थंबनेल बदलकर 5 मिनट में उन्हें दिखाया. उन्होंने उसकी रिपोर्ट को मंजूरी दे दी और 11 मई की रात को उसे फेसबुक से एक मेल मिला जिसमें उन्होंने उसे सूचित किया कि उसे 45,000 डॉलर (लगभग 35 लाख रुपये) का इनाम दिया गया है. वहीं, इनाम देने में चार महीने की देरी के एवज में फेसबुक ने बोनस के तौर पर 4500 डॉलर (करीब 3 लाख रुपये) भी दिए.

Reels New Features: Instagram को बेहतर बनाने के लिए Meta ने जारी किए नए फीचर्स

छात्र नीरज शर्मा को करोड़ों लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट को हैक होने से बचाने के लिए इंस्टाग्राम से 38 लाख रुपये (Neeraj Sharma Jaipur received Rs 38 lakh reward from Instagram) का इनाम मिला है. जानकारी के अनुसार, नीरज शर्मा को इंस्टाग्राम में एक बग मिला जिसके कारण किसी भी यूजर के अकाउंट में बिना लॉगिन और पासवर्ड के थमनेल चेंज कर हैक किया जा सकता था. नीरज शर्मा ने इस गलती के बारे में इंस्टाग्राम और फेसबुक को अवगत कराया. जिसे प्रमाणिक पाए जाने पर इस काम के लिए नीरज शर्मा को 38 लाख रुपये का इनाम दिया गया. Instagram awrded neeraj sharma rs38 lakh find instagram bug

जयपुर के छात्र नीरज शर्मा ने कहा, "फेसबुक के इंस्टाग्राम में एक बग था, जिसके जरिए किसी भी अकाउंट से रील का थंबनेल बदला जा सकता था. अकाउंट होल्डर का पासवर्ड कितना भी मजबूत क्यों न हो, इसे बदलने के लिए अकाउंट की मीडिया आईडी की जरूरत थी बस. पिछले साल दिसंबर में, मैंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में गलती ढूंढनी शुरू कर दी. बहुत मेहनत के बाद, 31 जनवरी की सुबह, मुझे इंस्टाग्राम की (Instagram bug) गलती के बारे में पता चला. इसके बाद, मैंने एफेसबुक को इंस्टाग्राम पर इस गलती के बारे में बताया और तीन दिन बाद उनसे जवाब मिला. बाद में उन्होंने मुझे एक डेमो साझा करने के लिए कहा."

इस सबके बाद, नीरज शर्मा ने थंबनेल बदलकर 5 मिनट में उन्हें दिखाया. उन्होंने उसकी रिपोर्ट को मंजूरी दे दी और 11 मई की रात को उसे फेसबुक से एक मेल मिला जिसमें उन्होंने उसे सूचित किया कि उसे 45,000 डॉलर (लगभग 35 लाख रुपये) का इनाम दिया गया है. वहीं, इनाम देने में चार महीने की देरी के एवज में फेसबुक ने बोनस के तौर पर 4500 डॉलर (करीब 3 लाख रुपये) भी दिए.

Reels New Features: Instagram को बेहतर बनाने के लिए Meta ने जारी किए नए फीचर्स

Last Updated : Sep 20, 2022, 12:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.