नई दिल्लीः इंद्रपुरी पुलिस ने 2 शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसने इंद्रपुरी इलाके में एक महिला के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. इनकी गिरफ्तारी फेस रिकॉग्निशन सिस्टम के द्वारा हुई और इस बात का भी खुलासा हुआ कि इन अपराधियों पर पहले से एनडीपीएस एक्ट के साथ-साथ कई और आपराधिक मामले दर्ज हैं.
फेस रिकॉग्निशन सिस्टम से हुई गिरफ्तारी
पिछले महीने एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह मार्केट जा रही थी, तभी रास्ते में दो लड़के मिले और नकली नोटों की गद्दी का लालच देकर इयररिंग्स और टॉप्स ले उड़े. बाद में उस महिला को जब ठगी का अहसास हुआ, तो उसने इंद्रपुरी थाने में मामला दर्ज कराई. इसके बाद इंद्रपुरी थाने में इन शातिर बदमाशों को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई गई, जिसमें एसआई दिनेश कुमार, पीएसआई अनिमेष, हेड कॉन्स्टेबल सोनू, कॉन्स्टेबल विश्वेंद्र बस की टीम बनाई गई.
टीम की निगरानी थाने के एसएचओ सुरेंद्र सिंह और एसीपी विजय सिंह कर रहे थे. टीम ने वारदात वाली जगह के आसपास के लगभग 100 कैमरे के फुटेज को खंगाला. उसके बाद थोड़ी बहुत जानकारी मिल पाई. इसके बाद यह टीम इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी, उसी दौरान एक महिला ने दोनों युवकों की तरफ इशारा करके चोर-चोर चिल्लाना शुरू की, जिसके बाद पुलिस टीम ने दोनों को गिरफ्तार किया.
पूछताछ के दौरान ठगी की बात कबूली
पूछताछ के दौरान महिला से ठगी की वारदात को भी उसने कबूल लिया. पुलिस टीम ने जब युवक की तलाशी ली, तो नकली नोटों की गड्डी उसके पास से बरामद मिली. आरोपी ने अपना नाम अर्जुन बताया जो आनंद पर्वत इलाके का रहने वाला था. पुलिस टीम ने फेस रिकॉग्निशन सिस्टम के द्वारा युवक की जानकारी निकाली, तो यह बात सामने आई कि युवक पर एनडीपीएस एक्ट के साथ-साथ कई और आपराधिक मामले दर्ज थे.
वहीं दूसरे अपराधी का नाम राजू है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इनके पास से एक जोड़ा इयर रिंग्स भी बरामद हुआ है. साथ ही नकली नोटों की गड्डी भी उनके पास से बरामद हुई. वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक आरोपी पर जहां 5 मामले दर्ज हैं, वहीं दूसरे पर 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
यह भी पढ़ेंः-चोरी के 12 लैपटॉप के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी