ETV Bharat / jagte-raho

गाजियाबाद में ऑटो लिफ्टर गैंग का आतंक! पुलिस ने 150 से ज्यादा ऑटो किए सीज

एसपी सिटी श्लोक कुमार का कहना है कि डेढ़ सौ से ज्यादा ऑटो सीज कर दिए गए हैं, जो बिना वेरिफिकेशन के चलाए जा रहे थे. ऑटो लिफ्टर गैंग की तलाश की जा रही है. वहीं महिलाओं का कहना है कि काफी सतर्कता बरतने की जरूरत है.

गाजियाबाद में ऑटो लिफ्टर गैंग का आतंक! पुलिस ने 150 से ज्यादा ऑटो किए सीज
author img

By

Published : Mar 15, 2019, 3:26 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पिछले कुछ दिनों से ऑटो लिफ्टर गैंग का आतंक बढ़ गया है. लगातार ऑटो लिफ्टर गैंग वारदात को अंजाम दे रहा है. पुलिस ने अब तक डेढ़ सौ से ज्यादा ऑटो सीज कर दिए हैं. जिनके वेरिफिकेशन नहीं थे. स्थानीय महिलाएं कह रही हैं कि पुलिस को ठोस कदम उठाना चाहिए.

गाजियाबाद में ऑटो लिफ्टर गैंग का आतंक! पुलिस ने 150 से ज्यादा ऑटो किए सीज

बता दें कि 3 दिन पहले ही एक महिला डेंटिस्ट को इंदिरापुरम इलाके से ऑटो में बैठाकर उसे सुनसान जगह ले जाया गया और उसके साथ लूटपाट की गई. साथ ही रेप का भी प्रयास किया गया. इसके बाद डीयू की एक छात्रा के साथ भी ऐसा ही किया गया. इस मामले में पुलिस पर संगीन सवाल भी उठ रहे हैं.


पुलिस पर आरोप है कि उसने मुकदमा दर्ज करने में काफी देर लगा दी. यही नहीं इसके अलावा यह भी सामने आया है कि मोदीनगर में वकील की हत्या के मामले में टैक्सी ड्राइवर शामिल था. जिसने रुपये के लिए वकील का खून कर दिया था. साहिबाबाद में भी एक मुकदमा दर्ज कराया गया जिसमें रिटायर्ड इंस्पेक्टर का आरोप है कि उसे शेयरिंग टैक्सी में बैठा कर उसके साथ लूटपाट की गई और उसका एटीएम पिन पूछकर पैसे निकाल लिए गए.


इन घटनाओं पर एसपी सिटी श्लोक कुमार का कहना है कि डेढ़ सौ से ज्यादा ऑटो सीज कर दिए गए हैं, जो बिना वेरिफिकेशन के चलाए जा रहे थे. ऑटो लिफ्टर गैंग की तलाश की जा रही है. वहीं महिलाओं का कहना है कि काफी सतर्कता बरतने की जरूरत है. कुछ महिलाएं खुद भी सतर्कता बरत रही हैं और दूसरों को भी सलाह दे रही हैं कि वह सतर्कता बरतें.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पिछले कुछ दिनों से ऑटो लिफ्टर गैंग का आतंक बढ़ गया है. लगातार ऑटो लिफ्टर गैंग वारदात को अंजाम दे रहा है. पुलिस ने अब तक डेढ़ सौ से ज्यादा ऑटो सीज कर दिए हैं. जिनके वेरिफिकेशन नहीं थे. स्थानीय महिलाएं कह रही हैं कि पुलिस को ठोस कदम उठाना चाहिए.

गाजियाबाद में ऑटो लिफ्टर गैंग का आतंक! पुलिस ने 150 से ज्यादा ऑटो किए सीज

बता दें कि 3 दिन पहले ही एक महिला डेंटिस्ट को इंदिरापुरम इलाके से ऑटो में बैठाकर उसे सुनसान जगह ले जाया गया और उसके साथ लूटपाट की गई. साथ ही रेप का भी प्रयास किया गया. इसके बाद डीयू की एक छात्रा के साथ भी ऐसा ही किया गया. इस मामले में पुलिस पर संगीन सवाल भी उठ रहे हैं.


पुलिस पर आरोप है कि उसने मुकदमा दर्ज करने में काफी देर लगा दी. यही नहीं इसके अलावा यह भी सामने आया है कि मोदीनगर में वकील की हत्या के मामले में टैक्सी ड्राइवर शामिल था. जिसने रुपये के लिए वकील का खून कर दिया था. साहिबाबाद में भी एक मुकदमा दर्ज कराया गया जिसमें रिटायर्ड इंस्पेक्टर का आरोप है कि उसे शेयरिंग टैक्सी में बैठा कर उसके साथ लूटपाट की गई और उसका एटीएम पिन पूछकर पैसे निकाल लिए गए.


इन घटनाओं पर एसपी सिटी श्लोक कुमार का कहना है कि डेढ़ सौ से ज्यादा ऑटो सीज कर दिए गए हैं, जो बिना वेरिफिकेशन के चलाए जा रहे थे. ऑटो लिफ्टर गैंग की तलाश की जा रही है. वहीं महिलाओं का कहना है कि काफी सतर्कता बरतने की जरूरत है. कुछ महिलाएं खुद भी सतर्कता बरत रही हैं और दूसरों को भी सलाह दे रही हैं कि वह सतर्कता बरतें.

Intro:गाजियाबाद। ऑटो लिफ्टर गैंग के खौफ से पूरा गाजियाबाद डर गया है। लगातार ऑटो लिफ्टर और टैक्सी लिफ्टर गैंग वारदात अंजाम दे रहा है। पुलिस ने अब तक डेढ़ सौ से ज्यादा ऑटो सीज कर दिए हैं। जिनके वेरिफिकेशन नहीं थे। लेकिन एक के बाद एक होती ताबड़तोड़ वारदातों से गाजियाबाद में लोग टैक्सी और ऑटो में चलने से डरने लगे हैं। महिलाएं कह रही हैं कि पुलिस को ठोस कदम उठाना चाहिए।


Body:गाजियाबाद में पिछले कुछ दिनों में ऑटो और टैक्सी लिफ्टर गैंग ने कई वारदात अंजाम दी। हमने कल भी आपको बताया था कि कैसे 3 दिन पहले महिला डेंटिस्ट को इंदिरापुरम इलाके से ऑटो में बैठाकर उसे सुनसान जगह ले जाया गया और उसके साथ लूटपाट की गई। और रेप का प्रयास किया गया। इसके बाद डीयू की छात्रा के साथ भी ऐसा ही किया गया। इस मामले में पुलिस पर संगीन सवाल भी उठ रहे हैं। पुलिस पर आरोप है कि उसने मुकदमा दर्ज करने में काफी देर लगा दी। युवती के साथ छेड़छाड़ भी की गई। यहीं नहीं इसके अलावा यह भी सामने आया है कि मोदीनगर में वकील की हत्या के मामले में टैक्सी ड्राइवर इंवॉल्व था। जिसने रुपए के लिए वकील का खून कर दिया था। साहिबाबाद में भी एक मुकदमा दर्ज कराया गया जिसमें रिटायर्ड इंस्पेक्टर का आरोप है कि उसे शेयरिंग टैक्सी में बैठा कर उसके साथ लूटपाट की गई। और उसका एटीएम पिन पूछ कर पैसे निकाल लिए गए। जाहिर है ये तमाम वारदातें पुलिस पर सवाल खड़े करती हैं। साथ ही सवाल यह भी खड़ा हो रहा है कि अब ऑटो या टैक्सी में जाने से पहले कैसे सुनिश्चित किया जाए कि ऑटो या टैक्सी वाला लूटेरा तो नहीं है। एसपी सिटी श्लोक कुमार का कहना है कि डेढ़ सौ से ज्यादा ऑटो सीज़ कर दिए गए हैं जो बिना वेरीफिकेशन के चलाए जा रहे थे। ऑटो लिफ्टर गैंग की तलाश की जा रही है। वहीं महिलाओं का कहना है कि काफी सतर्कता बरतने की जरूरत है। कुछ महिलाएं खुद भी सतर्कता बरत रही है। और दूसरों को भी सलाह दे रही हैं कि वह सतर्कता बरतें।


Conclusion:अगर ऑटो और टैक्सी लिफ्टर गैंग नहीं पकड़ा जाता तो दिल्ली एनसीआर में ऑटो टैक्सी का सफर करने वाले लाखों लोग कैसे अपने गंतव्य तक जाएंगे। क्योंकि ऑटो टैक्सी में बैठना उनको काफी खतरनाक लग रहा है। और लगातार सामने आ रही वारदातें उन्हें लगातार डरा रही हैं।

बाइट श्लोक कुमार एस पी सिटी
बाइट स्थानिय महिला
बाइट पीड़ित रिटायर्ड इंस्पेक्टर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.