नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पिछले कुछ दिनों से ऑटो लिफ्टर गैंग का आतंक बढ़ गया है. लगातार ऑटो लिफ्टर गैंग वारदात को अंजाम दे रहा है. पुलिस ने अब तक डेढ़ सौ से ज्यादा ऑटो सीज कर दिए हैं. जिनके वेरिफिकेशन नहीं थे. स्थानीय महिलाएं कह रही हैं कि पुलिस को ठोस कदम उठाना चाहिए.
बता दें कि 3 दिन पहले ही एक महिला डेंटिस्ट को इंदिरापुरम इलाके से ऑटो में बैठाकर उसे सुनसान जगह ले जाया गया और उसके साथ लूटपाट की गई. साथ ही रेप का भी प्रयास किया गया. इसके बाद डीयू की एक छात्रा के साथ भी ऐसा ही किया गया. इस मामले में पुलिस पर संगीन सवाल भी उठ रहे हैं.
पुलिस पर आरोप है कि उसने मुकदमा दर्ज करने में काफी देर लगा दी. यही नहीं इसके अलावा यह भी सामने आया है कि मोदीनगर में वकील की हत्या के मामले में टैक्सी ड्राइवर शामिल था. जिसने रुपये के लिए वकील का खून कर दिया था. साहिबाबाद में भी एक मुकदमा दर्ज कराया गया जिसमें रिटायर्ड इंस्पेक्टर का आरोप है कि उसे शेयरिंग टैक्सी में बैठा कर उसके साथ लूटपाट की गई और उसका एटीएम पिन पूछकर पैसे निकाल लिए गए.
इन घटनाओं पर एसपी सिटी श्लोक कुमार का कहना है कि डेढ़ सौ से ज्यादा ऑटो सीज कर दिए गए हैं, जो बिना वेरिफिकेशन के चलाए जा रहे थे. ऑटो लिफ्टर गैंग की तलाश की जा रही है. वहीं महिलाओं का कहना है कि काफी सतर्कता बरतने की जरूरत है. कुछ महिलाएं खुद भी सतर्कता बरत रही हैं और दूसरों को भी सलाह दे रही हैं कि वह सतर्कता बरतें.