ETV Bharat / international

तुर्की में लगी भीषण आग, सेना की ओर बचाव अभियान जारी - forests reaches power plant

तुर्की के जंगलों में लगी आग तेज़ हवाओं के कारण मुगला प्रांत में स्थित केमेरको विद्युत संयंत्र तक पहुंच गईं है.जिसके बाद ओरेन के लोगों को वहां जाना पड़ा. लोगों की मदद के लिए नौसेना के पोत तैनात किए गए हैं.

तुर्की के जंगलों की आग
तुर्की के जंगलों की आग
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 7:33 PM IST

अंकारा : तुर्की के जंगलों में लगी आग कोयले से चलने वाले विद्युत संयंत्र के परिसर तक पहुंच गई है. जिस वजह से आसपास के लोगों को अपने घर-बार छोड़कर भागना पड़ रहा है. हालांकि आग पर गुरूवार को काबू पा लिया गया.

हेबरतुर्क टीवी’ ने खबर दी है कि बुधवार देर शाम तेज़ हवाओं के कारण आग की लपटें मुगला प्रांत में स्थित केमेरको विद्युत संयंत्र तक पहुंच गईं, जिसके बाद ओरेन के लोगों को इलाका छोड़कर जाना पड़ा. लोगों की मदद के लिए नौसेना के पोत तैनात किए गए हैं. क्षेत्र से बाहर निकलने वाले रास्तों पर कारों की लंबी कतार लग गई है. तुर्की के जंगलों में नौ दिनों से आग लगी हुई है और हाल के दशकों के इतिहास में यह सबसे भीषण आग है. आग में अबतक आठ लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई पशुओं की जान जा चुकी है.

अधिकारियों ने बताया कि तटीय मुगला प्रांत के छह इलाकों में गुरूवार को आग का कहर जारी रहा. आग ने अंताल्या प्रांत के पांच जिलों में भी तबाही मचाई है और प्रांत के दो इलाकों को बुधवार को खाली कराना पड़ा.

इसे भी पढ़े-पाकिस्तान : भीड़ ने मंदिर पर हमला कर मूर्तियों को किया खंडित

सरकारी टीआरटी प्रसारक ने बताया कि आग की लपटों के केमेरको विद्युत संयंत्र तक पहुंचने से पहले ही एहतियाती उपाय कर लिए गए थे. संयंत्र के हाईड्रोनजन टैंकों को खाली कर लिया गया था तथा कर्मियों को वहां से हटा दिया गया था. संयंत्र की मुख्य इमारत को दमकल की कई गाड़ियों ने घेरा हुआ है और स्थान को ठंडा करने के लिए पानी डाला जा रहा है. दमकल कर्मी आग से संयंत्र को बचाने के लिए दो दिन से काम कर रहे थे.

(पीटीआई-भाषा)

अंकारा : तुर्की के जंगलों में लगी आग कोयले से चलने वाले विद्युत संयंत्र के परिसर तक पहुंच गई है. जिस वजह से आसपास के लोगों को अपने घर-बार छोड़कर भागना पड़ रहा है. हालांकि आग पर गुरूवार को काबू पा लिया गया.

हेबरतुर्क टीवी’ ने खबर दी है कि बुधवार देर शाम तेज़ हवाओं के कारण आग की लपटें मुगला प्रांत में स्थित केमेरको विद्युत संयंत्र तक पहुंच गईं, जिसके बाद ओरेन के लोगों को इलाका छोड़कर जाना पड़ा. लोगों की मदद के लिए नौसेना के पोत तैनात किए गए हैं. क्षेत्र से बाहर निकलने वाले रास्तों पर कारों की लंबी कतार लग गई है. तुर्की के जंगलों में नौ दिनों से आग लगी हुई है और हाल के दशकों के इतिहास में यह सबसे भीषण आग है. आग में अबतक आठ लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई पशुओं की जान जा चुकी है.

अधिकारियों ने बताया कि तटीय मुगला प्रांत के छह इलाकों में गुरूवार को आग का कहर जारी रहा. आग ने अंताल्या प्रांत के पांच जिलों में भी तबाही मचाई है और प्रांत के दो इलाकों को बुधवार को खाली कराना पड़ा.

इसे भी पढ़े-पाकिस्तान : भीड़ ने मंदिर पर हमला कर मूर्तियों को किया खंडित

सरकारी टीआरटी प्रसारक ने बताया कि आग की लपटों के केमेरको विद्युत संयंत्र तक पहुंचने से पहले ही एहतियाती उपाय कर लिए गए थे. संयंत्र के हाईड्रोनजन टैंकों को खाली कर लिया गया था तथा कर्मियों को वहां से हटा दिया गया था. संयंत्र की मुख्य इमारत को दमकल की कई गाड़ियों ने घेरा हुआ है और स्थान को ठंडा करने के लिए पानी डाला जा रहा है. दमकल कर्मी आग से संयंत्र को बचाने के लिए दो दिन से काम कर रहे थे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.