दुबई: कुवैत नेशनल गार्ड के उपप्रमुख शेख मेशाल अल अहमद अल जाबेर अल सबाह को देश का नया वली अहद (युवराज) घोषित किया गया है. कुवैत की सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार, वली अहद ने वर्षों तक देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाली है.
नामांकन के बाद शेख मेशाल अल अहमद अल जाबेर अल सबाह देश के अगले अमीर होंगे. बता दें, 83 वर्षीय शेख नवाफ अल अहमद अल सबाह अपने सौतेले भाई की मौत के बाद एक सप्ताह पहले ही देश के अमीर बने हैं.
पढ़ें: कुवैत के शेख सबाह के निधन पर भारत में एक दिन का राजकीय शोक
शेख मेशाल को आधिकारिक रूप से वली अहद घोषित होने करने और नई सरकार के गठन से पहले, गुरुवार को संसद के अंतिम सत्र में उनके नाम पर मुहर लगाई जाएगी. अरब राजशाही में इस तरह का मतदान बेहद दुर्लभ अवसर है, क्योंकि वहां उत्तराधिकारी का नाम महल की चाहरदीवारी में ही तय हो जाता है.
इस सत्र के बाद नवंबर के अंत में होने वाले संभावित आम चुनावों से पहले कुवैत का संसद स्वयं को भंग कर लेगा.