कुवैत : अमेरिकी सेना के 82 वें एयरबोर्न डिवीजन पैराट्रूपर्स गुरुवार को इरान में हुए हवाई हमले से एक दिन पहले कुवैत एयर बेस पर पहुंच गए थे.
रक्षा विभाग द्वारा जारी वीडियो फुटेज में अली अल सलेम एयर बेस पर परिवहन विमानों को उतरते दिखाया गया है.
सप्ताह भर पहले बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर हुए हमले के बाद लगभग 750 अमेरिकी सैनिकों को मध्य पूर्व में तैनात किया गया था.
पढ़ें- अमेरिकी सैनिकों ने ईरान के टॉप कमांडर को मार गिराया, व्हाइट हाउस ने की पुष्टि
पैराट्रूपर्स के इस क्षेत्र में पहुंचने के बाद पेंटागन ने राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के आदेश पर इरान के शीर्ष कड्स फोर्स कमांडर जनरल कासेम सोलेमानी को मारे जाने की पुष्टी की.