ETV Bharat / international

शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान होंगे यूएई के अगले राष्ट्रपति - शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान यूएई के अगले राष्ट्रपति

शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान यूएई के अगले राष्ट्रपति होंगे. खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक 61 वर्षीय नेता देश के तीसरे राष्ट्रपति होंगे.

Sheikh
Sheikh
author img

By

Published : May 14, 2022, 3:06 PM IST

दुबई: शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान यूएई के अगले राष्ट्रपति होंगे. खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक 61 वर्षीय नेता देश के तीसरे राष्ट्रपति होंगे. ज्ञात हो कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति एवं अबू धाबी के शासक शेख खलीफा बिन जायद अल नाह्यान का शुक्रवार को निधन हो गया. वह 73 साल के थे.

स्थानीय मीडिया ने राष्ट्रपति से जुड़े मामलों के मंत्रालय के हवाले से शेख खलीफा के निधन की पुष्टि की. समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएम ने कहा कि राष्ट्रपति से जुड़े मामलों का मंत्रालय यूएई के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाह्यान के निधन पर यूएई, अरब जगत, इस्लामी राष्ट्र और दुनियाभर के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करता है.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट किया कि हिज हाइनेस शेख खलीफा बिन जायद के निधन के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है. वह एक महान राजनेता और दूरदर्शी नेता थे, जिनके तहत भारत-यूएई संबंध समृद्ध हुए. भारत के लोगों की हार्दिक संवेदना यूएई के लोगों के साथ है. उनकी आत्मा को शांति मिले.

यह भी पढ़ें- यूएई के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद का निधन

दुबई: शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान यूएई के अगले राष्ट्रपति होंगे. खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक 61 वर्षीय नेता देश के तीसरे राष्ट्रपति होंगे. ज्ञात हो कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति एवं अबू धाबी के शासक शेख खलीफा बिन जायद अल नाह्यान का शुक्रवार को निधन हो गया. वह 73 साल के थे.

स्थानीय मीडिया ने राष्ट्रपति से जुड़े मामलों के मंत्रालय के हवाले से शेख खलीफा के निधन की पुष्टि की. समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएम ने कहा कि राष्ट्रपति से जुड़े मामलों का मंत्रालय यूएई के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाह्यान के निधन पर यूएई, अरब जगत, इस्लामी राष्ट्र और दुनियाभर के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करता है.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट किया कि हिज हाइनेस शेख खलीफा बिन जायद के निधन के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है. वह एक महान राजनेता और दूरदर्शी नेता थे, जिनके तहत भारत-यूएई संबंध समृद्ध हुए. भारत के लोगों की हार्दिक संवेदना यूएई के लोगों के साथ है. उनकी आत्मा को शांति मिले.

यह भी पढ़ें- यूएई के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद का निधन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.