ETV Bharat / international

तलाक का जिक्र करते ही पूर्व पति ने पाकिस्तानी फोटोग्राफर की शिकागो में की हत्या

पाकिस्तान की फोटोग्राफर सानिया खान की उसके पूर्व पति ने गोली मारकर हत्या कर दी. उसकी हत्या अमेरिका के शिकागो शहर में की गई. उसकी मृत्यु के कुछ देर बाद हत्यारे की भी मौत हो गई. अपनी हत्या से थोड़ी देर पहले ही सानिया ने सोशल मीडिया पर तलाक को लेकर एक पोस्ट डाला था.

पाक फोटोग्राफर
पाक फोटोग्राफर
author img

By

Published : Jul 24, 2022, 3:05 PM IST

Updated : Jul 24, 2022, 3:24 PM IST

शिकागो : पाकिस्तानी-अमेरिकी पेशेवर फोटोग्राफर सानिया खान के पूर्व पति राहील अहमद (36) ने शिकागो में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. सानिया शिकागो में ही रहती थीं. वहीं, राहिल को भी गोली लगी थी, जिसने अस्पताल में दम तोड़ दिया. घटना से कुछ समय पहले सानिया खान ने टिकटॉक पर वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा, 'एक दक्षिण एशियाई महिला के रूप में तलाक लेना कितना मुश्किल था. आपको मिलने वाले इमोशनल सपोर्ट की कमी, किसी के साथ रहने का दबाव क्योंकि- लोग क्या कहेंगे? इससे महिलाएं उस शादी से भी नहीं निकल पाती हैं, जो उन्हें शुरू में ही छोड़ देनी चाहिए थीं.' सानिया खान की हत्या का मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

पाकिस्तान के अखबार डॉन ने बताया कि सानिया के पिता हैदर फारूक खान ने गुरुवार को अपनी बेटी के फेसबुक पेज पर उसकी मृत्यु की खबर दी. उन्होंने लिखा, 'मेरी सबसे बड़ी बेटी सानिया खान का निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को असर की नमाज के बाद चट्टानूगा इस्लामिक सेंटर में होगा. कृपया हमें अपनी दुआ में याद रखें.'

शिकागो पुलिस के मुताबिक, यह घटना पिछले सोमवार की है. उन्हें राहील के लापता होने की शिकायत मिली थी. जब ओहियो स्ट्रीट के 200 ब्लॉक पर जब पुलिस पहुंची, तो वहां उन्होंने बंदूक चलने की आवाज सुनायी दी. पुलिस घर में गई, तो वहां सानिया और राहिल खून से लथपथ पड़े नजर आए. उनके सिर पर गोली लगी थी. पुलिस के बयान के अनुसार, सानिया की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि राहील को नॉर्थवेस्टर्न अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने भी दम तोड़ दिया. पुलिस ने घटनास्थल से एक हथियार बरामद किया है. एबीसी न्यूज द्वारा उद्धृत टिकटॉक के एक वीडियो में सानिया ने एक पोस्ट डाला था, जिसके अनुसार उनकी शादी एक साल से भी कम वक्त तक चली.

शिकागो : पाकिस्तानी-अमेरिकी पेशेवर फोटोग्राफर सानिया खान के पूर्व पति राहील अहमद (36) ने शिकागो में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. सानिया शिकागो में ही रहती थीं. वहीं, राहिल को भी गोली लगी थी, जिसने अस्पताल में दम तोड़ दिया. घटना से कुछ समय पहले सानिया खान ने टिकटॉक पर वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा, 'एक दक्षिण एशियाई महिला के रूप में तलाक लेना कितना मुश्किल था. आपको मिलने वाले इमोशनल सपोर्ट की कमी, किसी के साथ रहने का दबाव क्योंकि- लोग क्या कहेंगे? इससे महिलाएं उस शादी से भी नहीं निकल पाती हैं, जो उन्हें शुरू में ही छोड़ देनी चाहिए थीं.' सानिया खान की हत्या का मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

पाकिस्तान के अखबार डॉन ने बताया कि सानिया के पिता हैदर फारूक खान ने गुरुवार को अपनी बेटी के फेसबुक पेज पर उसकी मृत्यु की खबर दी. उन्होंने लिखा, 'मेरी सबसे बड़ी बेटी सानिया खान का निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को असर की नमाज के बाद चट्टानूगा इस्लामिक सेंटर में होगा. कृपया हमें अपनी दुआ में याद रखें.'

शिकागो पुलिस के मुताबिक, यह घटना पिछले सोमवार की है. उन्हें राहील के लापता होने की शिकायत मिली थी. जब ओहियो स्ट्रीट के 200 ब्लॉक पर जब पुलिस पहुंची, तो वहां उन्होंने बंदूक चलने की आवाज सुनायी दी. पुलिस घर में गई, तो वहां सानिया और राहिल खून से लथपथ पड़े नजर आए. उनके सिर पर गोली लगी थी. पुलिस के बयान के अनुसार, सानिया की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि राहील को नॉर्थवेस्टर्न अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने भी दम तोड़ दिया. पुलिस ने घटनास्थल से एक हथियार बरामद किया है. एबीसी न्यूज द्वारा उद्धृत टिकटॉक के एक वीडियो में सानिया ने एक पोस्ट डाला था, जिसके अनुसार उनकी शादी एक साल से भी कम वक्त तक चली.

Last Updated : Jul 24, 2022, 3:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.