ETV Bharat / international

ईरान : पूर्व कर्मचारी ने दफ्तर में की अंधाधुंध गोलीबारी, तीन की मौत - Ex employee kills three in Iran

ईरान में एक बर्खास्त किए गए कर्मचारी ने बुधवार को दफ्तर में अंधाधुंध गोलियां चलाई. गोलीबारी की इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए.

ex employee kills 3 iran
पूर्व कर्मचारी गोलीबारी में तीन की मौत इरान
author img

By

Published : May 18, 2022, 6:03 PM IST

तेहरान: ईरान के सबसे बड़े सरकारी वित्तीय प्रतिष्ठान से हाल ही में बर्खास्त किए गए एक कर्मचारी ने बुधवार को देश के पश्चिमी हिस्से में स्थित अपने पुराने दफ्तर में अंधाधुंध गोलियां चलाईं. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए. स्थानीय मीडिया के अनुसार, पूर्व कर्मचारी ने गोलीबारी करने के बाद आत्महत्या कर ली.

यह भी पढ़ें- अमेरिका के एक सुपरमार्केट में गोलीबारी, दस की मौत

ईरानी मीडिया ने पुलिस कमांडर कर्नल फरजाद यसेमी के हवाले से बताया कि दफ्तर में लोगों को बंधक बनाने और अपने पुराने सहकर्मियों को गोली मारने के बाद हमलावर ने खुद को गोली मार ली. घायलों में से कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. संदिग्ध की तत्काल पहचान नहीं हो सकी है. कमांडर ने इस घटना के संबंध में अतिरिक्त जानकारी नहीं दी.

(पीटीआई-भाषा)

तेहरान: ईरान के सबसे बड़े सरकारी वित्तीय प्रतिष्ठान से हाल ही में बर्खास्त किए गए एक कर्मचारी ने बुधवार को देश के पश्चिमी हिस्से में स्थित अपने पुराने दफ्तर में अंधाधुंध गोलियां चलाईं. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए. स्थानीय मीडिया के अनुसार, पूर्व कर्मचारी ने गोलीबारी करने के बाद आत्महत्या कर ली.

यह भी पढ़ें- अमेरिका के एक सुपरमार्केट में गोलीबारी, दस की मौत

ईरानी मीडिया ने पुलिस कमांडर कर्नल फरजाद यसेमी के हवाले से बताया कि दफ्तर में लोगों को बंधक बनाने और अपने पुराने सहकर्मियों को गोली मारने के बाद हमलावर ने खुद को गोली मार ली. घायलों में से कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. संदिग्ध की तत्काल पहचान नहीं हो सकी है. कमांडर ने इस घटना के संबंध में अतिरिक्त जानकारी नहीं दी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.