फ्रैंकफर्ट एम मैन: जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में द्वितीय विश्व युद्ध के बम को निष्क्रिय करने के लिए हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. यह 500 किलोग्राम वजन का बम यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ECB) के मुख्यालय के पास मिला था.
ECB की इमारत के साथ-साथ आसपास के एक किलोमीटर क्षेत्र के रिहायशी इलाकों को भी खाली कराया गया है, जहां करीब 16,000 लोग रहते हैं. यह बम करीब एक किलोमीटर क्षेत्र में तबाही मचा सकता है.
फ्रैंकफर्टर एल्लजीमाइन जेइतुंग अखबार की खबर के मुताबिक, ईसीबी की प्रवक्ता ने बताया कि हमने एक दूसरी जगह का इंतजाम किया है जहां से अगर जरूरी हुआ तो हमारे कर्मी काम करेंगे.
पढ़ें: मरियम ने वीडियो जारी कर कहा, नवाज को दोषी ठहराने के लिये जज को किया ब्लैकमेल
यह अमेरिकी बम 25 जून को जर्मनी की बैंकिंग राजधानी फ्रैंकफर्ट में निर्माण कार्य के दौरान मिला था.
आयुध क्लीयरेंस सर्विस ने बताया कि इस बम से तुरंत कोई खतरा नहीं है और इसे निष्क्रिय करने के लिए रविवार का दिन तय किया गया.
द्वितीय विश्व युद्ध के करीब 75 साल बाद भी जर्मनी में बम और अन्य विस्फोटक मिल रहे हैं.