ETV Bharat / international

जर्मनी में मिला 500 किलो का बम, निष्क्रिय करने से पहले हटाए गए हजारों लोग

जर्मनी में द्वितीय विश्व युद्ध का बम मिला था, जिसे निष्क्रिय करने के लिए हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. यह अमेरिकी बम 25 जून को मिला था.

कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Jul 7, 2019, 8:13 PM IST

फ्रैंकफर्ट एम मैन: जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में द्वितीय विश्व युद्ध के बम को निष्क्रिय करने के लिए हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. यह 500 किलोग्राम वजन का बम यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ECB) के मुख्यालय के पास मिला था.

ECB की इमारत के साथ-साथ आसपास के एक किलोमीटर क्षेत्र के रिहायशी इलाकों को भी खाली कराया गया है, जहां करीब 16,000 लोग रहते हैं. यह बम करीब एक किलोमीटर क्षेत्र में तबाही मचा सकता है.

फ्रैंकफर्टर एल्लजीमाइन जेइतुंग अखबार की खबर के मुताबिक, ईसीबी की प्रवक्ता ने बताया कि हमने एक दूसरी जगह का इंतजाम किया है जहां से अगर जरूरी हुआ तो हमारे कर्मी काम करेंगे.

पढ़ें: मरियम ने वीडियो जारी कर कहा, नवाज को दोषी ठहराने के लिये जज को किया ब्लैकमेल

यह अमेरिकी बम 25 जून को जर्मनी की बैंकिंग राजधानी फ्रैंकफर्ट में निर्माण कार्य के दौरान मिला था.

आयुध क्लीयरेंस सर्विस ने बताया कि इस बम से तुरंत कोई खतरा नहीं है और इसे निष्क्रिय करने के लिए रविवार का दिन तय किया गया.

द्वितीय विश्व युद्ध के करीब 75 साल बाद भी जर्मनी में बम और अन्य विस्फोटक मिल रहे हैं.

फ्रैंकफर्ट एम मैन: जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में द्वितीय विश्व युद्ध के बम को निष्क्रिय करने के लिए हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. यह 500 किलोग्राम वजन का बम यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ECB) के मुख्यालय के पास मिला था.

ECB की इमारत के साथ-साथ आसपास के एक किलोमीटर क्षेत्र के रिहायशी इलाकों को भी खाली कराया गया है, जहां करीब 16,000 लोग रहते हैं. यह बम करीब एक किलोमीटर क्षेत्र में तबाही मचा सकता है.

फ्रैंकफर्टर एल्लजीमाइन जेइतुंग अखबार की खबर के मुताबिक, ईसीबी की प्रवक्ता ने बताया कि हमने एक दूसरी जगह का इंतजाम किया है जहां से अगर जरूरी हुआ तो हमारे कर्मी काम करेंगे.

पढ़ें: मरियम ने वीडियो जारी कर कहा, नवाज को दोषी ठहराने के लिये जज को किया ब्लैकमेल

यह अमेरिकी बम 25 जून को जर्मनी की बैंकिंग राजधानी फ्रैंकफर्ट में निर्माण कार्य के दौरान मिला था.

आयुध क्लीयरेंस सर्विस ने बताया कि इस बम से तुरंत कोई खतरा नहीं है और इसे निष्क्रिय करने के लिए रविवार का दिन तय किया गया.

द्वितीय विश्व युद्ध के करीब 75 साल बाद भी जर्मनी में बम और अन्य विस्फोटक मिल रहे हैं.

ZCZC
PRI ESPL INT
.FRANKFURTAMMAIN FES27
GERMANY-BOMB
Frankfurt centre, ECB cleared to defuse WWII bomb
          Frankfurt Am Main, Jul 7 (AFP) Thousands of residents in Frankfurt have been evacuated on Sunday to allow German explosives experts to defuse a large unexploded World War II bomb found close to the European Central Bank headquarters.
          The ECB building has been evacuated along with residential areas that are home to some 16,000 people within a roughly one-kilometre radius of the 500-kilogramme bomb.
          A bank spokeswoman said that "we have made arrangements for our employees to be able to work from other locations if necessary," reported the Frankfurter Allgemeine Zeitung (FAZ) daily.
          The US fragmentation bomb with two detonators was found on June 25 during construction work in the centre of Germany's banking capital Frankfurt.
          The ordnance clearance service determined that it spelled no immediate danger and scheduled the defusal operation for Sunday.
          The evacuation zone stretches across both banks of the Main River and will force the suspension of several train services.
          No-one will be allowed inside the area until the end of the operation, tentatively scheduled for 1600 GMT.
          Authorities want to avoid delays that marred an even bigger evacuation in September 2017 when 60,000 people had to leave their homes, hotel rooms and hospital wards following the discovery of a monster bomb filled with 1.4 tonnes of explosives.
          This time around, all those affected will be given free entry for the day to the city's museums -- a courtesy also to be extended to the emergency personnel who will receive vouchers to visit on other days.
          Nearly 75 years after the end of the Second World War, Germany is still littered with bombs and other unexploded ordnance.
          Experts say at least 10 percent of the millions of bombs dropped on Germany during the conflict did not explode.
          A week ago a buried bomb exploded in a field in western Germany, leaving a huge crater but causing no injuries.
          And earlier this month, a 100 kg US bomb was defused near central Berlin's Alexanderplatz after the evacuation of around 3,000 people.
          Around 2,000 dud bombs are believed to remain buried in Frankfurt which was heavily bombed by American and British forces in the last years of the war. (AFP)
SMJ
SMJ
07071330
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.