ETV Bharat / international

पाकिस्तान में आंधी-तूफान के कारण 39 लोगों की मौत

पाकिस्तान में आए तूफान व बारिश के कारण 39 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. इस भीषण तूफान के चलते कईं इमारतें ढह गई. बलूचिस्तान में बाढ़ के कारण आपातकाल घोषित कर दिया गया.

पाक में आंधी के बाद हुई तबाही का दृश्य
author img

By

Published : Apr 16, 2019, 11:46 PM IST

Updated : Apr 17, 2019, 7:35 AM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पंजाब और सिंध प्रांत में भीषण तूफान और बारिश की सूचना मिली है. इस कारण कम से कम 39 लोगों की मौत हुई है. कई लोगों के घायल हो गए.

मीडिया रिपोर्टस में मंगलवार को यह जानकारी दी गई.

पश्चिमी हवा के कारण आई भारी बारिश एवं तूफान के कारण सोमवार को देश के विभिन्न हिस्सों में पेड़ और बिजली के खंबे उखड़ गए और संपत्ति को भारी नुकसान हुआ.

डॉन ने खबर दी है कि देश के पश्चिमी, मध्य एवं पूर्वी हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक बारिश हो रही है. कुछ इलाकों में भूस्खलन और बाढ़ के कारण कई सड़कें यात्रा के लिए पहले ही खतरनाक हो गई हैं.

पंजाब प्रांत में तूफान के कारण कई इमारतें ढह गईं और दो महिलाओं समेत कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई.

balochistan flood view etv bharat
पाक में आंधी के बाद हुई तबाही का दृश्य

पढ़ेंः पाकिस्तान पर एयर अटैक से लोग गदगद, बोले- हमला बेहतरीन काम, शुक्रिया मोदी जी

खैबर पख्तनूख्वा प्रांत की चित्राल घाटी में एक मकान की छत गिर जाने से एक महिला और दो पुरूषों की मौत हो गई.

बलूचिस्तान में बाढ़ के कारण एक बच्चे समेत नौ लोगों की मौत हो जाने के कारण प्राधिकारियों ने सोमवार को आपातकाल घोषित कर दिया. प्रांत के अलग अलग इलाकों में आई बाढ़ से मंगलवार को दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई.

एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने खबर दी कि बलूचिस्तान के क्वेटा, ग्वादर, चगई, हरनाई, दुकी, जेवानी, जाफराबाद, कोहलू, सिबी, बरखान, चमन और अन्य जिलों में बाढ़ आने से सड़क संपर्क टूट गया है.

अधिकारियों एवं बचाव सेवाओं के अनुसार कराची में आंधी के कारण दो युवतियों समेत चार लोगों की मौत हो गई, चार मछुआरे लापता हो गए और 12 अन्य लोग घायल हो गए.

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पंजाब और सिंध प्रांत में भीषण तूफान और बारिश की सूचना मिली है. इस कारण कम से कम 39 लोगों की मौत हुई है. कई लोगों के घायल हो गए.

मीडिया रिपोर्टस में मंगलवार को यह जानकारी दी गई.

पश्चिमी हवा के कारण आई भारी बारिश एवं तूफान के कारण सोमवार को देश के विभिन्न हिस्सों में पेड़ और बिजली के खंबे उखड़ गए और संपत्ति को भारी नुकसान हुआ.

डॉन ने खबर दी है कि देश के पश्चिमी, मध्य एवं पूर्वी हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक बारिश हो रही है. कुछ इलाकों में भूस्खलन और बाढ़ के कारण कई सड़कें यात्रा के लिए पहले ही खतरनाक हो गई हैं.

पंजाब प्रांत में तूफान के कारण कई इमारतें ढह गईं और दो महिलाओं समेत कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई.

balochistan flood view etv bharat
पाक में आंधी के बाद हुई तबाही का दृश्य

पढ़ेंः पाकिस्तान पर एयर अटैक से लोग गदगद, बोले- हमला बेहतरीन काम, शुक्रिया मोदी जी

खैबर पख्तनूख्वा प्रांत की चित्राल घाटी में एक मकान की छत गिर जाने से एक महिला और दो पुरूषों की मौत हो गई.

बलूचिस्तान में बाढ़ के कारण एक बच्चे समेत नौ लोगों की मौत हो जाने के कारण प्राधिकारियों ने सोमवार को आपातकाल घोषित कर दिया. प्रांत के अलग अलग इलाकों में आई बाढ़ से मंगलवार को दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई.

एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने खबर दी कि बलूचिस्तान के क्वेटा, ग्वादर, चगई, हरनाई, दुकी, जेवानी, जाफराबाद, कोहलू, सिबी, बरखान, चमन और अन्य जिलों में बाढ़ आने से सड़क संपर्क टूट गया है.

अधिकारियों एवं बचाव सेवाओं के अनुसार कराची में आंधी के कारण दो युवतियों समेत चार लोगों की मौत हो गई, चार मछुआरे लापता हो गए और 12 अन्य लोग घायल हो गए.

ZCZC
PRI ESPL INT NRG
.ISLAMABAD FES67
PAK-LD STORMS
28 killed as flash floods, thunderstorms lash Pakistan
By Sajjad Hussain
(Eds: Updating with more details, toll)
         Islamabad, Apr 16 (PTI) Massive thunderstorms lashed several parts of Pakistan, including Punjab and Sindh provinces, killing at least 26 people and injuring several others, according to media reports on Tuesday.
         Heavy rain and storm caused by a westerly wave uprooted electricity poles and trees in different parts of the country and also damaged properties on Monday.
         Intermittent downpour in western, central and northern parts of the country for the past few days has rendered mud houses susceptible to the collapse, while landslide and flash floods in some areas have already made several roads dangerous for travel, Dawn reported.
         Thunderstorm in Punjab province resulted in the collapse of several buildings, killing at least nine persons, including two women.
         Four deaths were reported in Khanewal district; three in Hasilpur area of Bahawalnagar district; and two Dunyapur tehsil of Lodhran district.
         In Khyber Pakhtunkhwa province's Chitral valley, a woman and two men died when the roof of their house collapsed and fell on them.
         In Balochistan province, authorities declared emergency on Monday after torrential rains and flash flooding wreaked havoc and killed at least nine persons, including a child.
         On Tuesday, at least three people, including two children, were killed in flash floods in different areas of Balochistan, Levis sources said.
         Heavy rainfall in Quetta, Gwadar, Chagai, Harnai, Duki, Jewani, Jaffarabad, Kohlu, Sibi, Barkhan, Chaman and other districts of Balochistan caused flooding in nullahs and drains which severed land link in various parts of the province, the Express Tribune reported.
         The low-lying areas had been submerged due to continuous rainfall in Kohlu and adjoining areas.
         In separate incidents related to the dust storm that hit Karachi, four persons, including two young girls died, an equal number of fishermen went missing and dozens of others suffered injuries, according to officials and rescue services.
         Gusty winds also uprooted several trees, poles and signboards, broke windowpanes of some high-rise buildings and damaged the walls of schools and homes in Karachi. PTI SH AMS AKJ
ZH
ZH
04161910
NNNN
Last Updated : Apr 17, 2019, 7:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.