ETV Bharat / international

सीरिया एयरबेस विस्फोट : हादसे में 12 सुरक्षाकर्मियों की मौत

मध्य सीरिया के एक सैन्य हवाई हमले में 12 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है. वहीं सरकारी एजेंसी का कहना है कि पुराने गोला-बारूद की ढुलाई के दौरान तकनीकी गड़बड़ी से कुछ लोगों की मौत हुई है. जानें क्या है पूरा मामला...

कांसेप्ट इमेज
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 9:46 PM IST

बेरूतः मध्य सीरिया के एक सैन्य हवाई अड्डे पर विस्फोट होने की सूचना मिली है. इस विस्फोट में 12 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई. हालांकि, विस्फोट के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.

ब्रिटेन स्थित संगठन सीरियन ऑब्जरवेटरी फोर ह्यूमन राइट्स ने कहा है कि होम्स प्रांत के शायरात एयरबेस पर यह विस्फोट कैसे हुआ, इस बारे में फिलहाल कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं है.

पढ़ें-मॉस्को की पुरानी फैक्ट्री में लगी भीषण आग

वहीं एक सरकारी एजेंसी ने कहा है कि पुराने गोला-बारूद की ढुलाई के दौरान तकनीकी गड़बड़ी से कुछ लोगों की मौत हुई है. बता दें, सीरिया के मध्य में स्थित शायरात एयरबेस प्रशासन का सबसे महत्वपूर्ण सैन्य ठिकाना है.

अप्रैल 2017 में विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके खान शेखून में सीरियाई सरकार ने रासायनिक हमला किया था, इस हमले में 80 से अधिक लोग मारे गए थे. पेंटागन के अनुसार, अमेरिका खुफिया तंत्र ने इसे रासायनिक हमले के लिए विकसित किय था.

बेरूतः मध्य सीरिया के एक सैन्य हवाई अड्डे पर विस्फोट होने की सूचना मिली है. इस विस्फोट में 12 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई. हालांकि, विस्फोट के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.

ब्रिटेन स्थित संगठन सीरियन ऑब्जरवेटरी फोर ह्यूमन राइट्स ने कहा है कि होम्स प्रांत के शायरात एयरबेस पर यह विस्फोट कैसे हुआ, इस बारे में फिलहाल कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं है.

पढ़ें-मॉस्को की पुरानी फैक्ट्री में लगी भीषण आग

वहीं एक सरकारी एजेंसी ने कहा है कि पुराने गोला-बारूद की ढुलाई के दौरान तकनीकी गड़बड़ी से कुछ लोगों की मौत हुई है. बता दें, सीरिया के मध्य में स्थित शायरात एयरबेस प्रशासन का सबसे महत्वपूर्ण सैन्य ठिकाना है.

अप्रैल 2017 में विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके खान शेखून में सीरियाई सरकार ने रासायनिक हमला किया था, इस हमले में 80 से अधिक लोग मारे गए थे. पेंटागन के अनुसार, अमेरिका खुफिया तंत्र ने इसे रासायनिक हमले के लिए विकसित किय था.

ZCZC
PRI ESPL INT
.BEIRUT FES39
SYRIA-CONFLICT
Blast kills 12 regime fighters at Syria airbase: Monitor
         Beirut, Aug 3 (AFP) A blast of unclear origin killed 12 regime forces at a military airport in central Syria on Saturday, a war monitor said.
         The Syrian Observatory for Human Rights monitoring group, which is based in Britain and relies on a network of sources on the ground, said it was still unclear what had caused the deadly explosion at the Shayrat airbase in Homs province.
         But state news agency SANA reported that a "technical fault during the transport of expired ammunition" had killed an unspecified number of victims.
         The Shayrat airbase is one of the regime's most significant installations in the centre of the country.
         In 2017, US air strikes hit the base in response to a suspected sarin gas attack on the rebel-held town of Khan Sheikhun in northwest Syria that killed more than 80 people.
         According to the Pentagon, US intelligence had established that the base was the launchpad for the alleged chemical attack. (AFP)
SCY
SCY
08031919
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.