मास्को. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मॉस्को के क्रेमलिन में अपने एस्टोनियाई समकक्ष केर्स्टी कलजुलैद से मुलाकात की. यह एक दशक से दो पड़ोसी देशों के बीच पहली आधिकारिक बातचीत थी.
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने बताया कि दोनों देशों में आम तौर पर बहुत सारे मुद्दे हैं, जिसमें बाल्टिक सागर और पर्यावरण के मुद्दे शामिल हैं.
कलजुलैद ने कहा कि रूस और एस्टोनिया को अपने आर्थिक संबंधों को सकारात्मक दिशा में चलाने का अवसर मिला है.
पढ़ेंःयूरोपीय संघ और ब्रिटेन के साथ व्यापार को लेकर नए सिरे से विचार कर रहा है दक्षिण अफ्रीका
एस्टोनिया रूस के उत्तर पश्चिम सीमा से लगा हुआ है. यहां बड़ी संख्या में रूसी बोलने वाले लोग रहते हैं. 2014 में इसे क्रीमिया के एनेक्सेशन द्वारा हटा दिया गया था.
एस्टोनिया ने नाटो सैन्य अभ्यास के स्कोर की मेजबानी की है, जिसका उद्देश्य मॉस्को से संभावित आक्रमण को रोकना है.