जकार्ता : चुनावी माहौल सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश इंडोनेशिया में भी जोरों पर है. वहां बुधवार को राष्ट्रपति और संसदीय चुनाव कराए जाएंगे. इसे एक दिन में संपन्न होने वाला दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव कहा जा रहा है.
विश्व के तीसरे बड़े लोकतंत्र इंडोनेशिया में आज से ठीक दो दिन बाद राष्ट्रपति और संसदीय चुनाव होंगे. इस चुनाव में 19.2 करोड़ से भी ज्यादा मतदाता अपना वोट डालेंगे.
पढ़ेंः UN के विशेष दूत पहुंचे सीरिया, संवैधानिक समिति के गठन पर हुई चर्चा
बता दें कि इस चुनाव में राष्ट्रपति जोको विडोडो फिर से मैदान में हैं. पूर्व सेना प्रमुख प्राबोवो सुबिआंतो उनको कड़ी टक्कर दे रहे हैं. 2014 के चुनाव में विडोडो ने प्राबोवो को करारी शिकस्त दी थी.
बुधवार सुबह 7 बजे पूर्वी पापुआ में मतदान शुरू होगा और देश के दूसरे छोर सुमात्रा में दोपहर 1:00 बजे समाप्त होगा. देश भर में 800,000 से अधिक मतदान केंद्रों पर मतपत्र (ballots) में वोट डाले जाएंगे.
इसके बाद तथाकथित 'क्विक काउंट्स' की एक श्रृंखला के बाद बुधवार को ही राष्ट्रपति विजेता का एक विश्वसनीय संकेत मिलने की उम्मीद है. हालांकि आधिकारिक परिणाम मई तक आने की बात कही जा रही है.