ETV Bharat / international

मुहिद्दीन यासीन ने मलेशिया के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली - मलेशिया के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ

मलेशिया के गृह मामलों के पूर्व मंत्री मुहिद्दीन यासीन ने रविवार को मलेशिया के आठवें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली.

etv bharat
मुहिद्दीन यासीन
author img

By

Published : Mar 1, 2020, 12:12 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 1:20 AM IST

कुआलालंपुर : मलेशिया के गृह मामलों के पूर्व मंत्री मुहिद्दीन यासीन ने आज मलेशिया के आठवें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. समाचार एजेंसी के अनुसार, मुहिद्दीन को महातिर मोहम्मद के 24 फरवरी के इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री बनाया गया. महातिर 2018 में हुए आम चुनावों के बाद से पद पर थे.

मुहिद्दीन के शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण किया गया. उन्होंने पारंपरिक मलय परिधान पहन रखा था और नेशनल पैलेस में मलेशिया के किंग सुल्तान अब्दुल्ला सुल्तान अहमद शाह के सामने देश और जनता की सेवा करने का संकल्प लिया.

इस समारोह में मुहिद्दीन के राजनीतिक सहयोगियों ने भाग लिया.

मोहिउद्दीन यासीन मलेशिया के नए प्रधानमंत्री नामित

72 वर्षीय मुहिद्दीन ने 2009 से 2015 तक पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक की सरकार में उपप्रधानमंत्री के रूप में काम किया था.

उन्होंने महातिर के मंत्रिमंडल में गृह मंत्री के रूप में अपनी सेवा दी थी.

कुआलालंपुर : मलेशिया के गृह मामलों के पूर्व मंत्री मुहिद्दीन यासीन ने आज मलेशिया के आठवें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. समाचार एजेंसी के अनुसार, मुहिद्दीन को महातिर मोहम्मद के 24 फरवरी के इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री बनाया गया. महातिर 2018 में हुए आम चुनावों के बाद से पद पर थे.

मुहिद्दीन के शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण किया गया. उन्होंने पारंपरिक मलय परिधान पहन रखा था और नेशनल पैलेस में मलेशिया के किंग सुल्तान अब्दुल्ला सुल्तान अहमद शाह के सामने देश और जनता की सेवा करने का संकल्प लिया.

इस समारोह में मुहिद्दीन के राजनीतिक सहयोगियों ने भाग लिया.

मोहिउद्दीन यासीन मलेशिया के नए प्रधानमंत्री नामित

72 वर्षीय मुहिद्दीन ने 2009 से 2015 तक पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक की सरकार में उपप्रधानमंत्री के रूप में काम किया था.

उन्होंने महातिर के मंत्रिमंडल में गृह मंत्री के रूप में अपनी सेवा दी थी.

Last Updated : Mar 3, 2020, 1:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.