ETV Bharat / international

उत्तर कोरिया : किम जोंग उन की अध्यक्षता में वर्कर्स पार्टी की बैठक

उत्तर कोरिया में सातवीं केंद्रीय समिति की पांचवी पूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस दौरान देश के विकास में तेजी लाने और पार्टी के निर्माण सहित अन्य गतिविधियों पर चर्चा की गई. बता दें, इस बैठक की अध्यक्षता किम जोंग उन ने की. पढ़ें पूरी खबर...

ETV BHARAT
किम जोंग उन, नार्थ कोरिया के नेता
author img

By

Published : Dec 29, 2019, 9:00 AM IST

Updated : Dec 29, 2019, 11:33 AM IST

प्योंगयांग : उत्तर कोरिया में सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी की एक बड़ी बैठक जारी है. किम जोंग उन की अगुआई में ये बैठक की जा रही है. इस दौरान विश्लेशकों में किम की वॉशिंगटन नीति को जानने की उत्सुकता नजर आ रही है.

गौरतलब है कि साल खत्म होने के पहले किम जोंग के हमेशा होने वाले आम संबोधन से पहले ये बैठक की जा रही है.

राज्य मीडिया के अनुसार वर्कर्स पार्टी की सातवीं केंद्रीय समिति की पांचवी पूर्ण बैठक की शुरुआत शनिवार को हुई.

कोरिया की एक समाचार एजेंसी के अनुसार, बैठक में पारदर्शी साम्राज्यवाद विरोधी स्वतंत्र रुख और दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ विकास में तेजी लाने पर बातचीत की गई. साथ ही, पार्टी के निर्माण और गतिविधियों सहित राष्ट्रीय रक्षा निर्माण में उत्पन्न होने वाले महत्वपूर्ण मामलों पर भी चर्चा की गई.

पढ़ें- 'क्रिसमस का तोहफा' : ट्रंप बोले - उम्मीद है उ. कोरिया मिसाइल टेस्ट का तोहफा नहीं देगा

यह बैठक इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच रुकी हुई परमाणु वार्ता पर अमेरिका को इस साल के अंत तक अपना रुख स्पष्ट करना है.

इसबीच ऐसी अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि उत्तर कोरिया अमेरिका को धमकी के तौर पर एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण करने की तैयारी कर रहा है.

आपको बता दें, किम जोंग 2011 से सत्ता पर काबिज होने के बाद से हर साल जनवरी के महीने में नए साल का संदेश देते हैं.

किम जोंग ने इससे किम इल सुंग की परंपरा को फिर से शुरू किया, जो अभी भी संस्थापक नेता के रूप में देश में आधिकारिक रूप से प्रतिष्ठित है.

बता दें, किम जोंग इल वर्ष 1994 से 2011 तक नए साल का संदेश नहीं देते थे, बल्कि वह राज्य अखबार में एक संयुक्त संपादकीय प्रकाशित कराते थे.

प्योंगयांग : उत्तर कोरिया में सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी की एक बड़ी बैठक जारी है. किम जोंग उन की अगुआई में ये बैठक की जा रही है. इस दौरान विश्लेशकों में किम की वॉशिंगटन नीति को जानने की उत्सुकता नजर आ रही है.

गौरतलब है कि साल खत्म होने के पहले किम जोंग के हमेशा होने वाले आम संबोधन से पहले ये बैठक की जा रही है.

राज्य मीडिया के अनुसार वर्कर्स पार्टी की सातवीं केंद्रीय समिति की पांचवी पूर्ण बैठक की शुरुआत शनिवार को हुई.

कोरिया की एक समाचार एजेंसी के अनुसार, बैठक में पारदर्शी साम्राज्यवाद विरोधी स्वतंत्र रुख और दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ विकास में तेजी लाने पर बातचीत की गई. साथ ही, पार्टी के निर्माण और गतिविधियों सहित राष्ट्रीय रक्षा निर्माण में उत्पन्न होने वाले महत्वपूर्ण मामलों पर भी चर्चा की गई.

पढ़ें- 'क्रिसमस का तोहफा' : ट्रंप बोले - उम्मीद है उ. कोरिया मिसाइल टेस्ट का तोहफा नहीं देगा

यह बैठक इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच रुकी हुई परमाणु वार्ता पर अमेरिका को इस साल के अंत तक अपना रुख स्पष्ट करना है.

इसबीच ऐसी अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि उत्तर कोरिया अमेरिका को धमकी के तौर पर एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण करने की तैयारी कर रहा है.

आपको बता दें, किम जोंग 2011 से सत्ता पर काबिज होने के बाद से हर साल जनवरी के महीने में नए साल का संदेश देते हैं.

किम जोंग ने इससे किम इल सुंग की परंपरा को फिर से शुरू किया, जो अभी भी संस्थापक नेता के रूप में देश में आधिकारिक रूप से प्रतिष्ठित है.

बता दें, किम जोंग इल वर्ष 1994 से 2011 तक नए साल का संदेश नहीं देते थे, बल्कि वह राज्य अखबार में एक संयुक्त संपादकीय प्रकाशित कराते थे.

RESTRICTION SUMMARY: NO ACCESS NORTH KOREA
SHOTLIST:
KRT - NO ACCESS NORTH KOREA
Pyongyang, North Korea - 28 December 2019 (broadcast date is 29 December 2019, but the meeting took place on 28 December 2019, according to North Korean state media)
1. Various STILLS of North Korean leader Kim Jong Un at plenary meeting of Central Committee of the Workers’ Party of Korea
STORYLINE:
North Korea has started a big meeting of its ruling Workers' Party with leader Kim Jong Un sitting at the top table, just days before the date of his usual New Year's Address.
Analysts waited to see what Kim might say about Pyongyang's policy towards Washington.
State media reported early Sunday that the first day of the fifth plenary meeting of the 7th Central Committee of the Workers' Party of Korea took place on Saturday.
The meeting aims "to overcome the manifold and harsh trials and difficulties and further accelerate the development of the revolution with transparent anti-imperialist independent stand and firm will and to discuss important matters arising in the party building and activities and in the building of the state and national defence", the Korean Central News Agency reported.
There has a been a build-up in speculation about what North Korea will do after the end of this year, since Kim Jong Un set it as a deadline for the US to come up with a new approach to negotiations.
North Korea's state media has carried ominous reports throughout December of unspecified tests at a missile launch site, as well as statements from its Foreign Ministry targeting the US.
Kim Jong Un has given a New Year's Address every first of January, since he took over in late 2011. That resumed the tradition of Kim Il Sung, who is still officially venerated inside the country as the founding leader.
In between, Kim Jong Il, from 1994 to 2011, did not do a New Year's Address, instead the main state newspapers used to publish a "joint editorial" every new year's day during Kim Jong Il's rule.
===========================================================
Clients are reminded:
(i) to check the terms of their licence agreements for use of content outside news programming and that further advice and assistance can be obtained from the AP Archive on: Tel +44 (0) 20 7482 7482 Email: info@aparchive.com
(ii) they should check with the applicable collecting society in their Territory regarding the clearance of any sound recording or performance included within the AP Television News service
(iii) they have editorial responsibility for the use of all and any content included within the AP Television News service and for libel, privacy, compliance and third party rights applicable to their Territory.
Last Updated : Dec 29, 2019, 11:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.