तेहरान : ईरान ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस से 141 और लोगों की मौत हो गई, जिससे देश में इस महामारी से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,898 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता किन्यौस जहांपुर ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 3,111 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद इससे संक्रमित लोगों की संख्या 44,606 हो गई है.
इसे भी पढ़ें- ईरान में कोरोना : 123 लोगों की मौत, मृतकों का आंकड़ा पहुंचा 2,640
उन्होंने बताया कि 3,703 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है और 14,656 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.