ETV Bharat / international

चीन में कोरोना वायरस के बाद अब बर्ड फ्लू का बड़ा खतरा - हुनान प्रांत में मुर्गियों के बीच खतरनाक एच5एन1

चीन के हुनान प्रांत में मुर्गियों के बीच खतरनाक एच5एन1 फैलने के मामले सामने आए है. देश में बर्ड फ्लू का खतरा ऐसे समय सामने आया है, जब चीनी अधिकारी पहले से ही लगातार कोरोना वायरस से निपटने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. पढ़ें पूरा विवरण....

bird-flu-in-china
चीन में कोरोना वाइरस के बाद अब बर्ड फ्लू का बड़ा खतरा
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 9:37 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 10:26 PM IST

बीजिंग : चीन के हुनान प्रांत में मुर्गियों के बीच खतरनाक एच5एन1 फैलने के मामले सामने आए है. हुनान हुबई के दक्षिणी सीमा के पास स्थित है, जहां तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस ने 304 लोगों की जान ले ली है. एक चीनी अखबार की रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है.

चीन के एक अखबार ने चीन के कृषि व ग्रामीण मामलों के मंत्री से शनिवार को हुई बातचीत के आधार पर बताया,' फ्लू फैलने की रिपोर्ट शयोयांग शहर के शुआनक्विंग जिले के एक फॉर्म से मिली है.

फॉर्म में 7,850 मुर्गियां हैं और 4500 मुर्गियों की संक्रमण से मौत हो चुकी है.स्थानीय अधिकारियों ने संक्रमण फैलने के बाद 17,828 मुर्गियों को एहतियातन मार दिया है.'

हालांकि अभी तक हुनान में एच5एन1 से किसी भी व्यक्ति के संक्रमित होने की रिपोर्ट सामने नहीं आई है.

देश में बर्ड फ्लू का खतरा ऐसे समय सामने आया है, जब चीनी अधिकारी पहले से ही लगातार कोरोना वायरस से निपटने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. चीन में अबतक इस वायरस से 14,380 लोग प्रभावित हो चुके हैं.

चीन में कोरोना वायरस : भारत पहुंचा एक और विशेष विमान, मरने वालों की संख्या 300 के पार

एच5एन1 फ्लू वायरस को बर्ड फ्लू भी कहा जाता है. पक्षियों में इससे सांस लेने की गंभीर बीमारी उत्पन्न हो जाती है और यह मनुष्यों में भी संक्रामक है.

बीजिंग : चीन के हुनान प्रांत में मुर्गियों के बीच खतरनाक एच5एन1 फैलने के मामले सामने आए है. हुनान हुबई के दक्षिणी सीमा के पास स्थित है, जहां तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस ने 304 लोगों की जान ले ली है. एक चीनी अखबार की रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है.

चीन के एक अखबार ने चीन के कृषि व ग्रामीण मामलों के मंत्री से शनिवार को हुई बातचीत के आधार पर बताया,' फ्लू फैलने की रिपोर्ट शयोयांग शहर के शुआनक्विंग जिले के एक फॉर्म से मिली है.

फॉर्म में 7,850 मुर्गियां हैं और 4500 मुर्गियों की संक्रमण से मौत हो चुकी है.स्थानीय अधिकारियों ने संक्रमण फैलने के बाद 17,828 मुर्गियों को एहतियातन मार दिया है.'

हालांकि अभी तक हुनान में एच5एन1 से किसी भी व्यक्ति के संक्रमित होने की रिपोर्ट सामने नहीं आई है.

देश में बर्ड फ्लू का खतरा ऐसे समय सामने आया है, जब चीनी अधिकारी पहले से ही लगातार कोरोना वायरस से निपटने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. चीन में अबतक इस वायरस से 14,380 लोग प्रभावित हो चुके हैं.

चीन में कोरोना वायरस : भारत पहुंचा एक और विशेष विमान, मरने वालों की संख्या 300 के पार

एच5एन1 फ्लू वायरस को बर्ड फ्लू भी कहा जाता है. पक्षियों में इससे सांस लेने की गंभीर बीमारी उत्पन्न हो जाती है और यह मनुष्यों में भी संक्रामक है.

Intro:Body:

चीन में अब बर्ड फ्लू का खतरा

 (18:39) 

बीजिंग, 2 फरवरी (आईएएनएस)| चीन के हुनान प्रांत में मुर्गियों के बीच खतरनाक एच5एन1 फैलने के मामले सामने आए है। हुनान हुबई के दक्षिणी सीमा के पास स्थित है, जहां तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस ने 304 लोगों की जान ले ली है। एक चीनी अखबार की रपट से यह जानकारी रविवार को मिली। साउथ चाईना मोर्निग पोस्ट अखबार ने चीन के कृषि व ग्रामीण मामलों के मंत्री से शनिवार को हुई बातचीत के आधार पर बताया, "फ्लू फैलने की रिपोर्ट शयोयांग शहर के शुआनक्विंग जिले के एक फॉर्म से मिली है। फॉर्म में 7,850 मुर्गियां हैं और 4500 मुर्गियों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। स्थानीय अधिकारियों ने संक्रमण फैलने के बाद 17,828 मुर्गियों को एहतियातन मार दिया है।"



हालांकि अभी तक हुनान में एच5एन1 से किसी भी व्यक्ति के संक्रमित होने की रपट सामने नहीं आई है।



देश में बर्ड फ्लू का खतरा ऐसे समय सामने आया है, जब चीनी अधिकारी पहले से ही लगातार कोरोना वायरस से निपटने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। चीन में अबतक इस वायरस से 14,380 लोग प्रभावित हो चुके हैं।



एच5एन1 फ्लू वायरस को बर्ड फ्लू भी कहा जाता है। पक्षियों में इससे सांस लेने की गंभीर बीमारी उत्पन्न हो जाती है और यह मनुष्यों में भी संक्रामक है।



--आईएएनएस


Conclusion:
Last Updated : Feb 28, 2020, 10:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.