ETV Bharat / international

इमरान खान पूरा नहीं कर पाएंगे अपना कार्यकाल : बिलावल

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पाक पीएम इमरान खान अपना कार्यकाल नहीं पूरी कर पाएंगे. जानें क्या कुछ कहा भुट्टो ने...

इमरान खान, बिलावल भुट्टो ( फाइल फोटो)
author img

By

Published : Oct 21, 2019, 6:22 PM IST

कराची : पाकिस्तान में मुख्य विपक्षी नेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री इमरान खान अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएंगे क्योंकि राजनीतिक दल और जनता उनके प्रशासन की नीतियों से नाखुश हैं. एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.

पीपीपी के अध्यक्ष बिलावल ने रविवार को जिन्ना स्नातकोत्तर चिकित्सा केंद्र (जेपीएमसी) के अपने दौरे के समय मीडिया से बात करते हुए यह टिप्पणी की.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिलावल ने कहा कि संघीय सरकार देश को सही दिशा में चलाने के लिए सक्षम नहीं है और यही कारण है कि पाकिस्तान में हर कोई सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठा रहा है.

बिलावल ने कहा, 'हर कोई इस कठपुतली सरकार से तंग आ गया है.'

ये भी पढ़ें : पाक विदेश मंत्री का आरोप - भारत चाहता है कि पाक FATF से ब्लैकलिस्ट हो जाए

रिपोर्ट में बिलावल के हवाले से कहा गया है, 'प्रत्येक राजनीतिक दल और व्यापारी, शिक्षक, डॉक्टर तथा मजदूर सहित सभी तबकों के लोग, सरकार की नीतियों से नाखुश हैं. इससे मुझे लगता है कि इमरान खान अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएंगे.'

कराची : पाकिस्तान में मुख्य विपक्षी नेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री इमरान खान अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएंगे क्योंकि राजनीतिक दल और जनता उनके प्रशासन की नीतियों से नाखुश हैं. एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.

पीपीपी के अध्यक्ष बिलावल ने रविवार को जिन्ना स्नातकोत्तर चिकित्सा केंद्र (जेपीएमसी) के अपने दौरे के समय मीडिया से बात करते हुए यह टिप्पणी की.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिलावल ने कहा कि संघीय सरकार देश को सही दिशा में चलाने के लिए सक्षम नहीं है और यही कारण है कि पाकिस्तान में हर कोई सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठा रहा है.

बिलावल ने कहा, 'हर कोई इस कठपुतली सरकार से तंग आ गया है.'

ये भी पढ़ें : पाक विदेश मंत्री का आरोप - भारत चाहता है कि पाक FATF से ब्लैकलिस्ट हो जाए

रिपोर्ट में बिलावल के हवाले से कहा गया है, 'प्रत्येक राजनीतिक दल और व्यापारी, शिक्षक, डॉक्टर तथा मजदूर सहित सभी तबकों के लोग, सरकार की नीतियों से नाखुश हैं. इससे मुझे लगता है कि इमरान खान अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएंगे.'

ZCZC
PRI ESPL INT
.KARACHI FES16
PAK-BILAWAL
Imran khan not capable of completing his term: Bilawal
         Karachi, Oct 21 (PTI) Lashing out at the Pakistan Tehreek-e-Insaf government in Pakistan, main opposition leader Bilawal Bhutto-Zardari has said that Prime Minister Imran Khan is not capable of completing his term as political parties and people are unhappy with his administration's policies, according to a media report.
         Pakistan Peoples Party (PPP) chairman Bilawal on Sunday made the comments while speaking to the media during his visit to the Jinnah Postgraduate Medical Centre (JPMC).
         He said the federal government was not competent to steer the country into the right direction, which was the reason that everyone across Pakistan was raising voice against its anti-people policies, the Dawn newspaper reported.
         Everyone is fed up with this puppet government, he said.
         Every political party and people belonging to every sphere of life, including traders, teachers, doctors and workers, are unhappy with the government's policies. All this is quite not up to scratch and gives me no assurance to say Mr Imran Khan will complete his term successfully, Bilawal was quoted as saying in the report.
         He was accompanied by Sindh Chief Minister Murad Ali Shah, Health Minister Azra Pechuho and Information Minister Saeed Ghani.
         Bilawal said that his party would certainly protest against the government, yet, we'll not become part of any act to derail democracy; or allow anyone to do the same.
         He said the federal government should take measures that could create unity and consensus among the people of Pakistan, the report said. PTI
RS
10211220
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.