वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खाड़ी में टैंकरों पर हुए हमलों के लिए सार्वजनिक रूप से ईरान को पूरी तरह जिम्मेदार बताते हुए शुक्रवार को कहा कि वह आतंकी राष्ट्र है.
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने ईरान की संलिप्तता का पर्दाफाश कर दिया है. बृहस्पतिवार को हुए हमलों के बारे में ट्रंप ने फॉक्स न्यूज चैनल फॉक्स एंड फ्रेंड्स' कार्यक्रम में कहा कि हमले ईरान ने ही यह किया है.
उधर,अमेरिकी सेना ने एक फुटेज जारी कर कहा कि इसमें ईरानी रिवोल्यूशरी गार्ड एक जापानी टैंकर से लिम्पेट माइन नामक विस्फोटक हटाते हुए दिख रहा है जिसमें विस्फोट नहीं हुआ था.
पढ़ें- चीन को अमेरिका के साथ व्यापार समझौता करना ही होगा : ट्रंप
ट्रंप ने हमलों पर अमेरिका के संभावित जवाब की कोई पेशकश नहीं की और कहा कि प्रतिबंधों को लेकर अमेरिका का रूख काफी सख्त रहा है.
वहीं ईरान खाड़ी में टैंकरों पर हुए हमलों में शामिल होने से इंकार कर रहा है.